ओबीसी वर्कशॉप ब्रांच कालका के पदाधिकारियों की विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा।

Khoji NCR
2023-12-27 11:22:28

खोजी/सुभाष कोहली कालका। ओबीसी वर्कशॉप ब्रांच कालका एवमं एससी/एसटी वर्कशॉप ब्रांच कालका ने जॉइंट इनफॉर्मल मीटिंग एडीईन/एसएमएल के साथ की, जिसमें निम्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें

ालका में रेलवे क्वार्टरो में पानी की समस्या, रेलवे क्वार्टर और रेलवे सड़क किनारे घनी झाड़ियो की सफाई, रेलवे क्वार्टो में सफेदी का कार्य, छतों की लीकेज, तारकोल, लुक या सीमेंट डलवाना, क्वार्टो में फर्श डलवाना वा खिड़की दरवाजों को नए बदलने, व रिपेयरिंग कार्य करवाने, औऱ ओबीसी प्रेसीडेंट संजीव कुमार द्वारा वाल्मिकी मंदिर के पास से लेकर रेल मोटर कर शेड तक नई सड़क बनाने के लिए माँग की, क्योंकि इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर बने गड्ढे ही हादसों को जन्म देते हैं। इसलिए तुरंत प्रभाव से इस सड़क को बनाने का कार्य किया जाए ताकि किसी भी कर्मचारी, या कोई भी व्यक्ति/आमजन का इन गड्डो की वजह से हादसे का शिकार न हो। एवमं एडीईन/एसएमएल (गुरप्रीत सिंह) से पूर्व समय में हुई सीआईजी मीटिंग के मिनिट्स की माँग की ताकि हम सभी को पता चल सके कि अभी तक कितने और क्या कार्य हुए हैं, एवमं सीआईजी मीटिंग और इनफॉर्मल मीटिंग को तय समय अनुसार रोस्टर जारी किया जाए। इस मीटिंग में ओबीसी शाखा अध्यक्ष संजीव कुमार एवमं शाखा सचिव प्रदीप कुमार, के साथ कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल सिंह, सहायक सचिव मान सिंह, सहायक सचिव, सतविंदर सिंह, संग़ठन सचिव शशांक, उपाध्यक्ष और डेलीगेट संजीव सैनी ने भाग लिया। इसके साथ ही शाखा सचिव मुंशी राम, उपाध्यक्ष मंजीत सिंह के साथ संग़ठन सचिव देविंदर कुमार, सहायक सचिव नंद लाल, डेलीगेट मुकुल राय, रामनाथ ने मीटिंग में भाग लिया।

Comments


Upcoming News