महागठबंधन में टूट की अटकलें तेज, विजय चौधीरी बोले- अभी तक तो हम लोगों की समझ से कन्फ्यूजन

Khoji NCR
2023-12-27 10:31:35

बिहार में ललन सिंह का मामला अभी थमा नहीं था कि महागठबंधन की टूट की अटकलें तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि ललन सिंह के इस्तीफे के साथ ही महागठबंधन में टूट हो सकती है। हालांकि अब इसपर जेडीयू के दि

्गज नेता और मंत्री विजय चौधरी का बयान सामने आया है। इस बयान के बाद बिहार की सियासत तेज हो गई है। बिहार में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिह के इस्तीफे की अटकलों के बीच अब महागठबंधन में टूट की खबरें सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ललन सिंह के इस्तीफे के साथ ही महागठबंधन में टूट हो सकती है। हालांकि, अब इसपर जेडीयू के दिग्गज नेता और मंत्री विजय चौधरी का बयान सामने आया है। विजय चौधरी से जब मीडिया ने पूछा कि क्या महागठबंधन में सबकुछ ठीक चल रहा है? महागठबंधन में तो टूट होने वाला नहीं है? इसपर विजय चौधरी ने सीधा जवाब देते हुए कहा कि अभी तक तो हमलोगों की समझ से कोई कन्फ्यूजन ही नहीं है। ये सब तो फिलहाल आपलोग ही चला रहे हैं। पता नहीं आपलोगों को कहां से इसकी सूचना मिलती है। विजय चौधरी ने कहा कि आपलोग इससे भी अधिक कोशिश कीजिएगा तब भी महागठबंधन इंटैक्ट रहेगा। कोई टूट होने नहीं जा रहा है। आखिर क्यों हुई अटकलें तेज? दरअसल, ललन सिंह के इस्तीफे की अटकलों के बाद ही महागठबंधन में फूट की अटकलें लगने लगी हैं।दरअसल, कहा जा रहा है कि ललन सिंह आरजेडी के काफी करीब जाने लगे थे जो कि पार्टी को खटक रही थी। वहीं अब पार्टी के नेता श्रवण कुमार का भी एक बयान ने अटकलें तेज कर दी हैं। दरअसल, उन्होंने कहा कि जेडीयू में सबकुछ बड़ा ही होता है, छोटा कुछ नहीं होता है। वहीं सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि 29 दिसंबर को ललन सिंह की किस्मत का फैसला हो जाएगा। यदि नीतीश कुमार पहले की तरह मेहरबान रहे तो फिर उनकी कुर्सी बच जाएगी नहीं तो फिर विदाई तय है।

Comments


Upcoming News