दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक, मामला दर्ज।

Khoji NCR
2020-11-19 11:00:45

कृष्ण आर्य पुनहाना, दहेज में गाड़ी और 2 लाख नगदी की मांग पूरी न होने पर पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी का आरोप है कि पति ससुर ननंद व परिवार के अन्य लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते

थे। बिछोर थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव बिसरू निवासी पीड़िता शबनम ने बताया कि उसकी शादी उसके पिता ने मुस्लिम रीति-रिवाज से रसीद पुत्र उमर के साथ की थी। शादी के समय उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। जिसके बाद उसके दो बच्चे भी हुए। पीड़िता ने बताया कि उसका पति रसीद व परिवार के अन्य लोग अक्सर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। कई बार उसके पति व अन्य परिजनों ने उसके साथ मारपीट भी की। पीड़िता ने बताया कि यह बात उसने जब अपने मायके में अपने पिता व भाई को बताई तो वे लोग कई बार पंच पंचायत से मामले को सुलझाने आए। परंतु उसके ससुराल पक्ष के लोग हमेशा गाड़ी व 2 लाख नगदी की मांग करते थे। पीड़िता ने बताया कि उसके पति ने भरी पंचायत में उसे तीन तलाक देकर अपनी जिंदगी से जुदा कर दिया। वहीं जांच अधिकारी देवकीनंदन ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति सहित 5 अन्य लोगों पर भादस की धारा 498 ए, 323, 406, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Comments


Upcoming News