रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा 1 साल की हो चुकी हैं। हालांकि दोनों ने काफी समय तक अपनी बेटी को मीडिया कैमरा से दूर रखा था। हालांकि अब राहा के दूसरे क्रिसमस ब्रंच के खास मौके पर रणबीर-आलिय
ने अपनी बेटी का चेहरा फाइनली दिखा दिया और जमकर बेटी संग पैपराजी के सामने पोज दिए। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने बीते साल नवंबर में अपनी बेटी का स्वागत किया था। दोनों की बेटी की एक झलक देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दोनों अक्सर कई इवेंट्स पर बेटी राहा का जिक्र करते थे, जिसके बाद कमेंट बॉक्स में फैंस की भी ये गुजारिश थी कि वह राहा कैसी दिखती हैं, उनके चेहरा दिखा दे। हालांकि, आलिया भट्ट ने शुरुआत से ही ये कहा था कि जब सही समय आएगा, तो वह अपनी बेटी को मीडिया और दुनिया से रूबरू जरूर करवाएंगी। अब क्रिसमस के मौके पर वह समय आ चुका है, क्योंकि रणबीर और आलिया ने फाइनली अपनी बेटी का पहली बार चेहरा दिखा दिया और जमकर बेटी संग पोज दिए। पहली बार बेटी राहा संग आलिया-रणबीर कपूर ने दिए पोज 25 दिसंबर को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हर साल की तरह इस बार भी कपूर परिवार के क्रिसमस ब्रंच के लिए पहुंचे। इस दौरान दोनों बेटी राहा के साथ नजर आए, जहां उन्होंने खुद ही राहा का चेहरा रिवील किया और जमकर बेटी के साथ पैपराजी कैमरा के लिए पोज दिए। इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहा के साथ रणबीर और आलिया की क्रिसमस पार्टी की ये वीडियोज शेयर की हैं। क्यूट सी पिंक स्कर्ट और व्हाइट टॉप के साथ दो चोटी में राहा बेहद ही प्यारी लग रही हैं, जो अपने पापा रणबीर कपूर की गोद में मीडिया कैमरा को बड़े ही ध्यान से देख रही हैं और अपने पिता का फेस छेड़ रही हैं।
Comments