अरबाज खान ने एक बार फिर से अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया। उन्होंने बीती रात अर्पिता खान के घर की टेरिस पर परिवार की मौजूदगी में शूरा खान के साथ निकाह किया। इस खास मौके पर अरबाज खान की पत्नी श
रा और एक्टर के बेटे के बीच बॉन्डिंग देखने को मिली जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक्स-वाइफ मलाइका अरोड़ा से साल 2017 में डिवोर्स लेने के छह साल के बाद एक बार फिर से अरबाज खान ने निकाह किया। बीती रात उन्होंने बेटे अरहान खान और भाई सलमान खान- सोहेल खान के साथ-साथ परिवार की मौजूदगी में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ निकाह रचाया। दोनों की शादी की कई वीडियोज इंटरनेट पर सामने आ चुकी हैं। अरबाज और शूरा का निकाह छोटी बहन अर्पिता खान के घर पर हुआ। इस खास मौके पर सलमान खान ने 'दिल दियां गल्लां' पर अपनी भाभी के साथ डांस किया, तो वहीं अरबाज खान के बेटे अरहान ने भी पिता की इस शाम को अपने इस जेस्चर से और भी शानदार बना दिया। अरहान खान ने अरबाज खान की दूसरी शादी को ऐसे बनाया खास अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा तो इस निकाह में शामिल नहीं हुईं, लेकिन उनके बेटे अरहान खान अपने पिता की शादी में जरूर पहुंचे। सलमान खान के बाद अब हाल ही में शादी से एक वीडियो और सामने आया है, जिसमें अरबाज खान 'दबंग' के गाने 'तेरे मस्त-मस्त दो नैन' गा रहे हैं, तभी शूरा खान अरहान को लेकर आगे आती हैं और उन्हें उनके पिता के साथ गाना गाने के लिए खड़ा कर देती हैं।
Comments