ग्राम सचिव परीक्षा के दौरान 9 व 10 को परीक्षा केंद्रों के आसपास रहेगी धारा 144 लागू

Khoji NCR
2021-01-06 09:52:33

नारनौल, 6 जनवरी। जिला में आगामी 9 व 10 जनवरी को होने वाली ग्राम सचिव परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी। जिलाधीश अजय कुमार की ओर से पारित आदेशानुसार 9 व 10 जनवरी को जिल

में स्थित सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। जिला मेंं कुल 70 केंद्र होंगे। इन आदेशों के तहत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि तक फोटो स्टेट की दुकान खोलने पर पूर्ण पाबंधी रहेगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ एकत्रित होने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 173 के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों तथा पुलिस पर लागू नहीं होंगे। उपायुक्त ने बताया कि ग्राम सचिव परीक्षा के लिए महेंद्रगढ़ में 40 व नारनौल में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। महेंद्रगढ़ में हैप्पी एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल डुलाना रोड़ महेंद्रगढ़ में ब्लाक ए,बी,सी, डीएवी पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़, सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल बूचोली महेंद्रगढ में ब्लाक ए,बी,सी, सूरज इंजीनियरिंग कॉलेज बूचोली रोड महेंद्रगढ़ में ब्लाक ए,बी, सरबती सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौशाला रोड महेंद्रगढ़ में ब्लाक ए,बी, टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गौशाला रोड माजरा खुर्द महेंद्रगढ में ब्लाक ए,बी, कपिल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़, भारतीय पॉलिटेक्निक देवनगर रोड महेंद्रगढ़ में ब्लाक ए,बी, भारतीय डिग्री कालेज देवनगर रोड महेंद्रगढ़ में ब्लाक ए,बी, मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवनगर रोड महेंद्रगढ़ में ब्लाक ए,बी, राव जयराम डिग्री कालेज बुंदेबाज नगर अटेली रोड महेंद्रगढ़ में ब्लाक ए,बी, राव जयराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़, राजकीय ब्वाय कालेज नारनौल रोड महेंद्रगढ़ में ब्लाक ए,बी, राजकीय गर्ल कालेज महेंद्रगढ़, श्री कृष्णा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नियर राव तुलाराम चौक महेंद्रगढ़ में ब्लाक ए,बी,सी, राव पहलाद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतनाली रोड महेंद्रगढ़ में ब्लाक ए,बी,सी,डी,ई, संस्कार भारती महिला डिग्री कालेज पाली महेंद्रगढ़, गुरू कालेज ऑफ एजुकेशन खारिया महेंद्रगढ़ व राव पहलाद सिंह कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्निकल सतनाली रोड बलाना महेंद्रगढ़ में ब्लाक ए,बी,सी,डी में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंंने बताया कि इसी प्रकार नारनौल में सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसीबपुर नारनौल मेंं ब्लाक ए,बी,सी, सीएल पब्लिक स्कूल नारनौल, एमएलएस डीएवी पब्लिक स्कूल कुलताजपुर रोड नारनौल में ब्लाक ए,बी,सी, हरियाणा पब्लिक स्कूल नांगल चौधरी रोड नारनौल में ब्लाक ए,बी, राजकीय महिला कालेज नारनौल में ब्लाक ए,बी, राजकीय ब्वाय कालेज नारनौल में ब्लाक ए,बी, राजकीय कालेज ऑफ एजुकेशन रेलवे रोड नारनौल, बाबा खेतानाथ राजकीय पॉलिटेक्निक नारनौल में ब्लाक ए,बी, यदुवंशी शिक्षा निकेतन रेवाड़ी रोड पटीकरा नारनौल ब्लाक ए,बी,सी, एएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुल बाजार नारनौल, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में ब्लाक ए,बी, गुरू गोविंद सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल, हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल संघीवाड़ा नारनौल, सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल, सरस्वती बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल, गुरू द्रौणचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल ब्लाक ए,बी, आदर्श बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल आजाद चौक नारनौल व यादव हाई स्कूल नारनौल में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा

Comments


Upcoming News