मोहन मंत्रिमंडल का पहला विस्तार आज होने वाला है। कई दौर की चर्चा के बाद मंत्री बनाए जाने वाले चेहरे तय कर लिए गए हैं। इस विस्तार में लोकसभा चुनाव को दृष्टि में रखते हुए जातीय और क्षेत्रीय समीक
रणों के हिसाब से 18 से 20 से मंत्री बनाए जा सकते हैं। मध्य प्रदेश में आज मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक नए चेहरों के साथ कुछ पूर्व मंत्रियों को भी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। मंत्रियों का शपथ ग्रहण साढ़े 3 बजे के करीब हो सकती है। 13 दिसंबर को मोहन यादव के अलावा राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने भी शपथ ग्रहण ली थी। मंत्रिपद की रेस में राकेश शुक्ला का भी नाम शामिल तीन बार के विधायक रहे राकेश शुक्ला के छोटे भाई दिनेश शुक्ला ने बताया कि बड़े भाई राकेश शुक्ला बचपन से ही संघ से जुड़ गए थे। बचपन से ही उनका संघ की तरफ झुकाव था। पिता के साथ वह शाखा जाते थे। सात साल की उम्र में उन्होंने पहलीबार ध्वज प्रणाम किया था। एंदल सिंह कंसाना बन सकते हैं मोहन मंत्रिमंडल में मंत्री एंदल सिंह कंसाना सुमावली विधानसभा से चौथी बार विधायक बने हैं और प्रदेश सरकार में तीसरी बार मंत्री बनने का मौका मिला है। ग्राम पंचायत से राजनीति शुरू करने वाले एंदल सिंह सबसे पहले नायकपुरा ग्राम पंचायत पंचायत के सरपंच बने, फिर मुरैना कृषि उपज मंडी के संचालक पद का चुनाव जीतने के बाद मुरैना जनपद अध्यक्ष बने। चेतन्य काश्यप ले सकते हैं मंत्री पद का शपथ रतलाम शहर से लगातार तीसरी बार विधायक बने चेतन्य काश्यप इस बार मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे। अपने पिछले दो कार्यकाल में काश्यप ने विधायक के रूप में मिलने वाली सुविधाएं, वेतन, भत्ते आदि नहीं लिए थे और इस बार भी नहीं लेने की घोषणा कर दी है। वर्ष 2002 से 2013 तक काश्यप भाजपा में एनजीओ प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक, प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों पर रहे। भोपाल में कृष्णा गौर को बधाई देने पहुंचे समर्थक । मोहन मंत्रिमंडल में कृष्णा गौर को भी शामिल किया जा सकता है। इस मौके पर उनके समर्थक उन्हें बधाई देने पहुचे।
Comments