धूमधाम के साथ निकाली गई श्रीराम की भव्य अक्षत कलश यात्रा

Khoji NCR
2023-12-24 11:35:28

प्रभु राम नाम के गगनभेदी जयघोष से गुंजायमान हो उठा शहर ऐतिहासिक शोभा यात्रा में भक्तों का उमड़ा जन सैलाब चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।: सकल हिंदू समाज के सौजन्य से आगमी 22 जनवरी को उत्तर प्रदे

श अयोध्या राम जन्म भूमि मंदिर जिर्णोद्धार एवं श्री राम लला को मंदिर गर्भ ग्रह की गद्दी पर विराजमान होने जा रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के समस्त हिंदू संगठनों के लोगों ने सिविल लाइंस रोड पर स्थित हनुमान बगीची से भव्य एवं ऐतिहासिक अक्षत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो महिलाएं श्री राम नाम का ध्वज एवं नारियल से सुसज्जित कलश को लेकर उपस्थित रही। सीताराम बगीची हनुमान मंदिर के प्रांगण में लकड़ी की पालकी में रख उसे सजाया गया। इसके उपरांत अक्षत कलश की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की और आरती भी की गई। जिसमें हिंदू समाज के सभी धार्मिक संगठन के लोग इस धार्मिक यात्रा में डांडिया खेलते नजर आए। --------------------------------------------------------------------------- मुख्य बाजारों से निकली शोभायात्रा, भगवामय हुआ बाजार युवा सनातन धर्म सभा समिति के सौजन्य से अक्षत कलश यात्रा के चलते पूरे शहर को रंग बिरंगी झंडियां एवं तोरण द्वारों से सजाया गया। यह शोभा यात्रा सिविल लाइंस रोड सीताराम बगीची से प्रातः ग्यारह बजे अक्षत कलश यात्रा ढोल नगाड़े एवं बैंड बजे के साथ निकाली गई इस अवसर पर सभी महिलाएं एवं पुरुष और बच्चे ढोल नगाड़े एवं बैंड बाजे की भजनों की धुन पर नाचते गाते नजर आए। वहीं शहर के युवाओं के भी अंदर इस भव्य कार्यक्रम को लेकर इतना उमंग था कि ढोल नगाड़ों के साथ डांडिया का खेल खेलते हुए नजर आए। इस अवसर पर शहर वासियों ने शोभा यात्रा में शामिल धर्म प्रेमियों के ऊपर जमकर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। --------------------------------------------------------------------------- श्री रामलीला कमेटी के सौजन्य से निकली गई झांकियां अक्षत कलश यात्रा के आयोजन के उपलक्ष्य पर शहर की श्री रामलीला कमेटी के सौजन्य से भव्य एवं आकर्षक झांकियों का अवलोकन किया गया। जिसमें उन्होंने राम परिवार, त्रिदेव भगवान एवं विश्वामित्र पाठशाला की झांकियों का चित्रण किया। अक्षत कलश शोभा यात्रा में राम ,लक्ष्मण, माता सीता, ब्रह्मा विष्णु महेश एवं मुनि विश्वामित्र की मनमोहक एवं आकर्षक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। जोकि ट्रैक्टर ट्राली में सुसज्जित होकर शोभा यात्रा के साथ मुख्य बाजारों में भ्रमण करती नजर आई। --------------------------------------------------------------------------- आर्य समाज ने हवन यज्ञ कर शोभा यात्रा की बढ़ाई शोभा शहर के आर्य समाज मंदिर के आह्वान पर महिला आर्य समाज की महिलाओं ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली में हवन कुंड एवं पूजन सामग्री रखकर हवन यज्ञ करती नजर आई। महिलाओं ने वैदिक मंत्र उच्चारणों से हवन कुंड में घी की आहुति प्रदान की और इसके अलावा अन्य महिलाओं ने जड़ी बूटियों से युक्त सामग्री स्वाहा के उद्घोष से हवन कुंड में प्रदान की। महिला आर्य समाज की स्त्रियां हवन करती हुई शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभा यात्रा में शामिल नजर आई और अक्षत कलश यात्रा की शोभा बढ़ाने का कार्य किया। --------------------------------------------------------------------------- जगह-जगह हुआ स्वागत, किया गया प्रसाद वितरण शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पूरे शहर में भ्रमण करती आ रही अक्षत कलश शोभा यात्रा में शामिल शोभा यात्रियों का शहर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और शहर के मुख्य चौक चौराहों पर शहर के दुकानदारों एवं शहर के हिंदू सामाजिक संगठनों ने अपने प्रतिष्ठानों पर स्टॉल लगाकर फ्रूटी, जलजीरा,पानी, चाय, बिस्कुट, फल फ्रूट, सूप, हलुआ एवं गर्म दूध शोभा यात्रियों को वितरित कर धर्म लाभ उठाया और इसके अलावा शोभा यात्रा काफी लंबी होने के कारण उनके लिए कुछ क्षण विश्राम करने के लिए कुर्सियों का भी इंतजाम कराया। इस अवसर पर शहर के धर्म प्रेमियों ने जगह-जगह पालकी में सुसज्जित कलश यात्रा की पूजा अर्चना की और मनोवांछित भेंट चढ़ाकर भगवान श्री राम से सुख समृद्धि एवं परिवार की मंगल कामना की। इसके उपरांत यह शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्थान प्राचीन गढ़ अंदर सीताराम मंदिर पहुंची। वहीं सनातन धर्म सभा समिति के लोगों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम एवं अक्षत कलश की आरती की और कार्यक्रम में उपस्थित समस्त धर्म प्रेमियों में प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर वेद प्रकाश माहेश्वरी, महेंद्र कौशिक, विकास गुप्ता, सुभाष सर्राफ, रतन गोयल, शेखर सैनी, बाबा घनश्याम दास, अशोक शर्मा, सुदर्शन शर्मा, अमित गोयल, चंद्रशेखर गुप्ता, सचिन गर्ग कठोर, कुलदीप मित्तल, डॉ महेंद्र गर्ग, धर्मपाल आर्य, महेश गर्ग, पवन गर्ग, गिरीश अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता, राधेश्याम खंडेलवाल, रोहतास सर्राफ सहित काफी संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोग मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News