मेवाती शिक्षक वेद प्रकाश पूरे हरियाणा में विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर रहा हैं।

Khoji NCR
2021-01-06 09:51:16

साहून खांन नूंह : मेवात नाम जहन में आते ही एक पिछड़ेपन से ग्रस्त जिले की कल्पना सामने आती हैं लेकिन ऐसा नही हैं, क्योंकि मेवात के राजकीय प्राथमिक पाठशाला फिरोजपुर नमक का अध्यापक वेद प्रकाश इस न

ारात्मक कल्पना को तोड़ते हुये न केवल मेवात जिले के बल्कि सम्पूर्ण हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रकिर्या से जोड़ने में लगा हुआ है।हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना महामारी की वजह से शिक्षा प्रकिर्या में आई रुकावट को दूर करने के लिये एजुसेट व दीक्षा नामक दो शैक्षिक विकासात्मक माध्यमों का उपयोग कर पूरे हरियाणा से चयनित अध्यापकों के द्वारा पाठ्यक्रम आधारित शैक्षिक वीडियो बनवा कर एजुसेट व दीक्षा पर डाले जाते हैं व इन्ह एजुसेट व दीक्षा का उपयोग पूरे हरियाणा प्रदेश के विद्यार्थी करके अपने आपको शैक्षिक प्रकिर्या से जोड़ कर लाभांवित होते हैं व इन्ही दोनों ही माध्यमों पर मेवात जिले के राजकीय प्राथमिक पाठशाला फिरोजपुर नमक के अध्यापक वेद प्रकाश के द्वारा तैयार किये गए काफी शैक्षणिक वीडियो का अब तक प्रसारण हो चुका हैं व न केवल मेवात जिले के बल्कि पूरे हरियाणा के विद्यार्थी शिक्षा प्रकिर्या से जुड़ कर अपनी शिक्षा को नियमित करने मे लगे हुये है ।इसके अलावा मेवात जिले के सरकारी विद्यालयों की शैक्षणिक दशा सुधारने में मिल का पत्थर साबित हो रही एस आर अफ फाउंडेशन नामक सामाजिक संस्था के द्वारा संचालित शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम में भी निःशुल्क व निस्वार्थ रुप से जुड़ कर यहीं मेवाती अध्यापक वेद प्रकाश ग्रामीण विद्यार्थियों को कोरोना रोकथाम नियमों की पालना करते हुये पढ़ा रहे व उनको मोटिवेट भी कर रहे हैं ।वेद प्रकाश अध्यापक स्वयं ही लगन शील रहकर आगे आते हुये हर स्तर पर इस कोरोना महामारी की बंदिशों को तोड़कर शिक्षा प्रकिर्या के लिये नए प्रेरणा दायक आयाम स्थापित कर रहे व पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रकिर्या से विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयास कर रहे है

Comments


Upcoming News