बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव को लेकर खबर सामने आ रही थी कि जम्मू-कश्मीर के कटरा में वह भीड़ से घिर गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर अब एल्विश ने रिएक्ट किया है। एल्विश यादव का
कहना है कि यह सिर्फ फेक नरेटिव हैं। जिस शख्स ने तमाशा किया एल्विश ने उसका वीडियो भी शेयर किया है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित जम्मू-कश्मीर के दर्शन करने गए थे। एल्विश के साथ उनके दोस्त राघव शर्मा भी मौजूद थे। कटरा से दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एल्विश भीड़ से घिरे हुए देखे गए। यही नहीं, एक रिपोर्ट के मुताबिक वह एक फैन से पिटते-पिटते बचे। जम्मू में भीड़ से घिर गए थे एल्विश यादव एक मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि कटरा में एक शख्स एल्विश यादव और राघव शर्मा के साथ फोटो लेना चाहता था, लेकिन मना करने पर वह भड़क गया और फिर उनके बीच झड़प हो गई। शख्स ने राघव का कॉलर पकड़ लिया था और उनके बीच तू-तू मैं-मैं तक हो गई। यह सब देख एल्विश तुरंत वहां से निकल गए थे। बाद में राघव भी भीड़ से निकलकर वहां से चले गए थे। जैसे ही सोशल मीडिया पर ये खबरें वायरल हुईं, लोग हैरान हो गए। अब एल्विश ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। मारपीट की खबरों पर एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी एल्विश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए इन खबरों पर रिएक्ट किया है। एक मीडिया रिपोर्ट्स का लिंक शेयर करते हुए कहा कि ये सिर्फ फेक नरेटिव है। एल्विश ने लिखा, "जब तक ऐसे न्यूज वाले जिंदा है, फेक नरेटिव चलते रहेंगे।" लड़ाई करने वाले शख्स ने एल्विश यादव का किया बचाव एल्विश यादव और राघव शर्मा के साथ अग्रेसिव होने वाले शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस पर सफाई दी है। शख्स ने कहा, "एक झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है कि एल्विश यादव जम्मू कटरा में आए थे और उनकी लड़ाई हुई और उनको मार पड़ने की नौबत तक आ गई थी। मैं आपको बता दूं कि ऐसा कुछ नहीं है। हुआ ये था कि एल्विश यादव अपने दोस्तों के साथ कटरा में मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए आए थे। वह कटरा के मुख्य बाजार के एक ढाबे में खाना खा रहे थे। जैसे ही हमें पता चला तो हम वहां पहुंचे तो उस दौरान भीड़ ने उन्हें शख्स ने आगे कहा, "हमने उनसे कुछ सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन वह राघव शर्मा के साथ थे और तभी हमारी थोड़ी तू-तू मैं-मैं हो गई। हालांकि, हमारी बात क्लियर हो गई थी। सोशल मीडिया पर एक छोटी सी क्लिप को वायरल किया जा रहा है। मैं आपको बता दूं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मुझे मुसलमान और पत्थरबाज समझा जा रहा है। ऐसा कुछ नहीं था। वह सिर्फ एक छोटी सी मिसअंडरस्टैंडिंग थी। इससे सिर्फ एल्विश यादव का नाम खराब किया जा रहा है और मेरा नाम खराब किया जा रहा है।"
Comments