बिहार के आरा में पुलिस ने छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया है। पुलिस ने छात्रों को सड़क से लेकर खेत तक खदेड़कर लाठियां बरसाई हैं। छात्रों को पुलिस से बचकर नाले में गिरते हुए भी देखा गया। कुछ छ
त्रों को खेत से खींचकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। कई छात्रों को चोट भी आई है। बिहार के आरा में पुलिस ने छात्रों के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया है। पुलिस ने छात्रों को सड़क से लेकर खेत तक खदेड़कर लाठियां बरसाई हैं। कुछ छात्रों को खेत से खींचकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। कई छात्रों को चोटे भी आई है। वीडियो में देखा गया है कि कुछ छात्राओं पर भी लाठी चार्ज किया गया है। यूनिवर्सिटी में चल रही सिनेट की बैठक का विरोध कर रहे थे सबी छात्र बताया जा रहा है कि आरा में वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में चल रही सिनेट की बैठक में छात्र संगठनों ने भारी विरोध किया था जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था। छात्र नेताओं ने हंगामा कर बैठक के बीच घुसकर बाधा पहुंचाने का काम कर रहे थे। गेट तोड़ दिया और दर्जनों की संख्या में आक्रोशित छात्र नेता परिसर में प्रवेश कर जमकर नारेबाजी करने लगे। इस वजह से छात्र कर रहे विरोध छात्र नेताओं का कहना है कि छात्र संघ ने बार-बार कुलपति, रजिस्टार और डीएसडब्ल्यू से मिलकर छात्रहितों की मांगों को रख रहे थे लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज किया जा रहा था। उनकी कोई मांग नहीं मानी जा रही थी। इससे पहले भी उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया था।
Comments