करीब नौ महीने से जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप शनिवार को पटना की बेउर जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। आर्थिक अपराध ईकाई की विशेष न्यायाधीश सारिका बहालिया ने यह मुक्ति आदेश न्या
यिक अभिरक्षा में रहते हुए हथकड़ी पहनकर संवाददाताओं को वक्तव्य देने के मामले में जारी किया था। तीन मामलों में उन्हें पूर्व में ही जमानत हो चुकी थी। करीब नौ महीने से जेल में बंद बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप शनिवार को पटना की बेउर जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। आर्थिक अपराध ईकाई की विशेष न्यायाधीश सारिका बहालिया ने यह मुक्ति आदेश न्यायिक अभिरक्षा में रहते हुए हथकड़ी पहनकर संवाददाताओं को वक्तव्य देने के मामले में जारी किया था। वहीं, कथित रूप से तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के खिलाफ हिंसा के फर्जी वीडियो जारी करने के तीन अन्य मामलों में मनीष कश्यप के खिलाफ जारी पेशी वारंट को उनके अनुरोध पर वापस ले लिया। अन्य तीन मामलों में उन्हें पूर्व में ही जमानत हो चुकी थी।
Comments