13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद से सरकार और विपक्ष के बीच जारी टकराव जारी है। विपक्ष बार-बार घटना पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा है। संसद सुरक्षा चूक की घटना
पर विपक्ष के हंगामे के बाद सोमवार को दोनों सदनों के 78 विपक्षी सदस्यों को पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया है। इस तरह मौजूदा सत्र में अब तक दोनों सदनों के 92 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है। Parliament Winter Session 2023 Live Updates: 13 दिसंबर को हुई संसद सुरक्षा चूक की घटना पर विपक्षी सांसद अड़े हुए दिख रहे हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सदन के अंदर बयान देने की मांग कर रहे हैं। संसद सुरक्षा चूक की घटना पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान की विपक्ष की मांग पर हंगामे के बाद सोमवार को कुल 78 सांसदों जिसमें से लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 को निलंबित कर दिया गया। राज्यसभा के निलंबित 11 सदस्यों और लोकसभा के तीन सदस्यों के आचरण को संसदीय मर्यादा के विरुद्ध मानते हुए उनके मामले को विशेषाधिकार समिति को सुपुर्द करके जांच तक उनका निलंबन जारी रखने की घोषणा की गई है। इसी मुद्दे पर पिछले हफ्ते लोकसभा के 13 एवं राज्यसभा के एक विपक्षी सदस्य का निलंबन हुआ था और इस तरह मौजूदा सत्र में अब तक दोनों सदनों के 92 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है। निलंबित किए गए लोगों समेत भारतीय ब्लॉक पार्टियों के सदस्य अपने निलंबन और 'सुरक्षा उल्लंघन' की घटना को लेकर मंगलवार सुबह संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं।
Comments