सोहना में पुलिस पर 35 राउंड फायरिंग करने के आरोप में 2 और बदमाश गिरफ्तार सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के गांव रिठौज मोड पर सीआईए पुलिस से घिरे बदमाशों के पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग झोककर भाग न
िकले 3 बदमाशों में से पुलिस ने 2 और बदमाशों को पकडऩे में कामयाबी पाई है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अमित गोदारा उर्फ सामा पुत्र प्रेमकुमार गोदारा मूल निवासी गांव फरसेवाला, थाना गमडुवाली, जिला श्रीगंगानगर हालआबाद इंद्रा कॉलोनी, थाना बिछवाल, जिला बीकानेर, राजस्थान और श्रीभगवान पुत्र सज्जन सिंह निवासी गांव भाली आनन्दपुर, थाना सदर रोहतक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों में से तलाशी में 4 पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस, 6 अतिरिक्त मैगजीन, 4 मोबाइल और एक मास्टर चाबी भी बरामद की है। पूछताछ में सामने आया है कि पकड़ में आए आरोपियों पर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हत्या का प्रयास, लूट, चोरी व गनप्वाइंट पर छनैती और घरों में चोरी की दर्जनों वारदातें शामिल है। सीआईए पुलिस पकड़ में आए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पुलिस जल्द अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। इसके साथ ही सीआईए पुलिस की टीमें अब सबइंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा की अगुवाई में मुठभेड़ के दौरान भाग निकले तीसरे बदमाश को पकडऩे के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है ताकि उसे भी जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। सीआईए पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक सहायक सबइंस्पेक्टर व एक हैडकांस्टेबल समेत 2 जवान घायल हुए थे, जो एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस की गोली पैर में लगने से 2 बदमाश भी घायल होने पर पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में दिल्ली स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है, जो अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है। उस वक्त मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद घायल हालत में पकड़ में आए बदमाशों की पहचान 24 वर्षीय संदीप पुत्र हरकेश सिंह निवासी अमरसिंहवाडा, जिला हनुमानगढ़, राजस्थान तथा सुनील उर्फ सोनू पुत्र रामफल निवासी गांव रावलधी, जिला चरखीदादरी, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 देशी पिस्तौल, 4 कारतूस के खाली खोल और स्कार्पियो बरामद की जबकि इन बदमाशों के मुठभेड़ के बाद भाग निकले 3 में से 2 साथी बदमाशों को पुलिस ने एक स्थान से गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है जबकि इनके 5वें साथी को पकडऩे के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
Comments