बीजेपी ने तीन राज्यों में अनजान चेहरों को क्यों बनाया सीएम? पीएम मोदी ने दिया जवाब

Khoji NCR
2023-12-19 11:44:45

पीएम ने इस दौरान तीन राज्यों हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों से लेकर अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि दुर्भाग्य से अनेक दशकों से कुछ ही परिवारों पर मीडिया का फो

कस सबसे ज्यादा रहा। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है। एमपी में जहां बीजेपी की सरकार बरकरार रही, जबकि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पार्टी ने वापसी की। पीएम मोदी भाजपा ने तीनों राज्यों में अपेक्षाकृत नए और अनजान चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया है। इसका क्या संदेश है? हमारे देश का एक दुर्भाग्य रहा है कि जो लोग अपनी वाणी से, अपनी बुद्धि से, अपने व्यक्तित्व से, सामाजिक जीवन में प्रभाव पैदा करते हैं, उनमें से एक बहुत बड़ा वर्ग एक घिसी-पिटी, बंद मानसिकता में जकड़ा हुआ है। ये सिर्फ राजनीतिक क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है। जीवन के सभी क्षेत्रों में ये प्रवृत्ति हमें परेशान करती है, जैसे किसी भी सेक्टर में कोई नाम अगर बड़ा हो गया, किसी ने अपनी ब्रांडिंग कर दी, तो बाकी लोगों पर ध्यान नहीं जाता, चाहे वो कितने ही प्रतिभाशाली क्यों ना हों, कितना भी अच्छा काम क्यों न करते हों। वैसा ही राजनीतिक क्षेत्र में भी होता है। दुर्भाग्य से अनेक दशकों से कुछ ही परिवारों पर मीडिया का फोकस सबसे ज्यादा रहा। इस वजह से नए लोगों की प्रतिभा और उपयोगिता की चर्चा ही नहीं हो पाई। इसके कारण आपको कई बार कुछ लोग नए लगते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि वे नए नहीं होते। उनकी अपनी एक लंबी तपस्या होती है, अनुभव होता है। भाजपा तो एक काडर आधारित राजनीतिक दल है। संगठन के हर स्तर पर काम करते-करते कार्यकर्ता कितने ही आगे पहुंच जाएं, लेकिन उनके भीतर का कार्यकर्ता हमेशा जगा रहता है। इस गांरटी शब्द को सिर्फ तीन अक्षरों तक सीमित मत कीजिए। सामान्य नागरिक के मन में गारंटी बोलते ही चार प्रमुख मानदंड उभर कर उसके सामने आते हैं और इन चार पैमानों पर जो खरा उतरता है वो गारंटी का आधार बनता है। ये चार मापदंड हैं- नीति, नीयत, नेतृत्व और काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड। ये वो चार कसौटियां हैं, जिन पर जनता आपको परखती है। इन चारों में से कुछ भी कम होगा, तो वो गारंटी नहीं, बल्कि खोखली घोषणा हो जाएगी, वो शब्दों का मायाजाल बनकर रह जाएगी। इसलिए जब मैं मोदी की गारंटी कहता हूं, तो जनता बीते वर्षों के पूरे इतिहास को देखती है। जनता हमारी नीतियों की समर्थक है, हमारी नीयत की सहभागी है, हमारे नेतृत्व की समर्थक है और हमारे ट्रैक रिकार्ड को लगातार देख रही है। आज लोग प्रत्यक्ष देखते हैं कि रेलवे का कायाकल्प हो रहा है। लोग इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव अपने सामने होते हुए देख रहे हैं। इससे देश को विश्वास होता है कि, हां भई, अब मोदी कह रहा है तो रेलवे आगे बढ़ेगी ही। तो नीति और नीयत की कसौटी से गुजरने के साथ ही आपको अपने काम से ट्रैक रिकॉर्ड बनाना होता है। वरना हमने तो वो समय भी देखा है जब गरीबी हटाने की बातें की गई, लेकिन दशकों बाद भी स्थितियां बदली नहीं। जब मैं नेतृत्व की बात करता हूं तो इसका मतलब सिर्फ मोदी का नेतृत्व नहीं है। बल्कि हर स्तर पर, पंचायतें हों, स्थानीय निकाय हों, राज्य हों, जहां भी भाजपा का नेतृत्व है, हर कोई कर्मठता के साथ काम करता है। जब ये प्रतिबद्धता लोगों को दिखती है, तब जाकर हर गारंटी पर लोगों का भरोसा होता है।

Comments


Upcoming News