डिलीवरी ब्वाय से मोबाइल मंगाने के नाम पर लूटपाट की वारदात को दिया अंजाम

Khoji NCR
2021-01-06 08:34:24

सोहना,(उमेश गुप्ता): आजकल अपराध को अंजाम देने वाले बदमाश अपराध के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें बदमाशों ने फ्लिपकार्ट की ऑनलाइन डिलीवरी करने वाली सहयोगी कं

पनी ईकार्ट के डिलीवरी ब्वाय से मंगाए गए मोबाइल का पार्सल और नकदी छीन ली। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पीडि़त ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देकर आपबीती बताई और आरोप लगाया कि ऑनलाइन आर्डर का मोबाइल पार्सल जिस युवक के नाम आया था, वही आरोपित अपने 2 साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर पार्सल लेने आया और 50 हजार रुपए की कीमत वाले मोबाइल वाला पार्सल और 12 हजार रुपए की नकदी उससे छीनकर तीनों मोटरसाइकिल से भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने सोहना नगरपरिषद के तहत लगने वाले वार्ड एक के गांव बेरका निवासी प्रवीण कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर जल्द पकड़ा जा सके। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार सोहना नगरपरिषद के तहत लगने वाले वार्ड एक के गांव बेरका निवासी प्रवीण कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह इकार्ट कंपनी में बतौर डिलीवरी ब्वाय नौकरी करता है। दोपहर 2 बजे उसने गौतम नाम के व्यक्ति को उसका पार्सल डिलीवरी करने के लिए उसके मोबाइल पर कॉल किया। जिसने बताया कि वह सेक्टर अठावन वाले टै्रफिक सिग्नल के पास खड़ा है। जिस पर वह वहां पहुंच गया। पीडि़त का आरोप है कि पार्सल में 49 हजार 999 रुपए की कीमत वाला मोबाइल था। जब गौतम अपने 2 साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर वहां आया तो उसने उसके मोबाइल पर कॉल करके कन्फर्म किया कि क्या वही गौतम है। जिसके बाद गौतम ने उससे कहा कि तुम मुझे एक रुपया दे दो। मैं तुम्हे 50 हजार रुपए देता हूं। जैसे ही प्रवीण पर्स निकालने लगा, अचानक गौतम ने उसके हाथ से मोबाइल वाला पार्सल और पर्स छीन लिया। उसके पर्स में 12 हजार 832 रुपए रखे हुए थे। छनैती की वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग निकले। तब उसने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देकर आपबीती बताई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और गहराई से जांच में जुटी है।

Comments


Upcoming News