विजय दिवस पर अन्नदाता रक्तदान कर बने जीवन दाता

Khoji NCR
2023-12-18 11:52:00

होडल, विजय दिवस के अवसर पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने "रक्तदान गांव की ओर' मुहिम" के अंतर्गत रामगढ़ गाँव में सभी ग्रामवासियों के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया । जिसमे

75 अन्नदाताओं ने बढ चढ रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। शिविर का संयोजन बदन सिंह नम्बरदार, हरकेश , योगेश और क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने किया। शिविर का शुभारम्भ गांव के समाजसेवी शिवशंकर, राम प्रसाद , बदन सिंह, डा. कुलदीप सिंह, धीरज, शिव शंकर सिंह, पोप सिंह, महेश, मुनीम, रामगढ़िया, हरिओम, भगत सिंह तेवतिया, हरकेश ने अमर शहिदों को श्रद्धांजलि देकर किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य की रक्तदान सेवा की उपसमिति के सदस्य एवं पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने कहा कि जो किसान अन्न उगाकर हमारा पेट भरता हैं वही रक्तदान कर लोगों की जान भी बचा सकता है। चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में तमाम तरक्की के बावजूद रक्त को किसी लैब, फैक्टरी या संस्थान में तैयार नहीं किया जा सकता हैऔर न हीं मनुष्य को जानवर का खून दिया जा सकता है। रक्तदान करने से लोग कुछ हिचकते हैं जो गलत है। रक्त दान करना एक उत्तम कार्य है। शिविर संयोजक हरकेश और योगेश ने बताया कि खुन के रिश्ते को दुनिया का सबसे अटूट बंधन माना जाता है और अपनी रगों में बहते खून के चंद कतरे `दान’ करके आप अनजाने लोगों से भी खून का रिश्ता जोड़ सकते हैं। शिविर में 9 महिला रक्तमित्रो के साथ साथ लगभग 25 रक्तदाताओ ने पहली बार रक्तदान करके रक्त की कमी को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया । इस अवसर पर डा.प्रमोद सोलकीं, सतीश, दिनेश, मोहन श्याम, मंजु, कुसुम, कमला, मनीष तेवतिया, अशोक तेवतिया, उदयवीर, करण , सुरज, राजबहादुर, कृष्ण, रवि, नीलम, रामकिशन आदि ने विशेष सहयोग दिया। फोटो कैप्शन - 18 फोटो 1

Comments


Upcoming News