एक बार फिर पैपराजी पर भड़के शाहिद कपूर, बोले- 'बच्चों के साथ मत किया करो'

Khoji NCR
2023-12-18 11:07:14

एनुअल फंक्शन में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने बच्चों को चीयर करने पहुंचे थे। ये कपल बॉलीवुड के उन कपल्स में शामिल है जो अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखता है । ऐसे में जब फंक्शन खत्म हुआ तो शाह

िद (Shahid) और मीरा ( Mira) बच्चों के साथ बाहर स्कूल के बाहर स्पॉट हुए । शुक्रवार को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन का आयोजन हुआ। इस मौके पर कई बॉलीवुड हस्तियां के बच्चों ने परफॉर्म किया। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) की बेटी मीशा और बेटे भी जैन भी इसका हिस्सा थे। ऐसे में ये कपल अपने बच्चों को सपोर्ट करने पहुंचा था। हालांकि, इस इवेंट को गुजरे हुए दो से तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियो अभी भी वायरल हो रही है। इसी बीच अब शाहिद कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पैपराजी पर भड़के दिखाई दे रहे हैं। क्यों पैपराजी पर भड़के शाहिद एनुअल फंक्शन में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अपने बच्चों को चीयर करने पहुंचे थे। ये कपल बॉलीवुड के उन कपल्स में शामिल है जो अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखता है। ऐसे में जब फंक्शन खत्म हुआ तो शाहिद (Shahid) और मीरा (Mira) बच्चों के साथ बाहर स्कूल के बाहर स्पॉट हुए। ऐसे में पैपराजी ने कपूर फैमिली की फोटो ली, लेकिन शाहिद कपूर नहीं चाहते थे कि कोई उनके बच्चों की फोटोज खींचे। ऐसे में शाहिद कपूर पैपराजी पर अपना आपा खो बैठे और भड़क गए। वीडियो में शाहिद कपूर कहते सुनाई दे रहे हैं, 'बच्चों के साथ मत किया करो। 150 फोटोज ले चुके हो। शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म

Comments


Upcoming News