यूरोपीय देशों में अवैध प्रवासियों की एंट्री पर लगे रोक, वरना...', ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने जताई चिंता

Khoji NCR
2023-12-17 10:18:06

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूरोप में अवैध प्रवासियों की एंट्री को लेकर चिंता जताई है। पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि कुछ दुश्मन लोगों के पलायन को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं त

कि समाज को जानबूझकर अस्थिर कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रवासियों की बढ़ती संख्या यूरोपीय देशों पर भारी पड़ सकती है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूरोप में अवैध प्रवासियों की एंट्री को लेकर चिंता जताई है। पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि कुछ दुश्मन लोगों के पलायन को हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं, ताकि समाज को जानबूझकर अस्थिर कर सकें। यूरोप पर भारी पड़ सकती है प्रवासियों की बढ़ती संख्या' पीएम सुनक ने चेतावनी दी है कि अगर इस मुद्दे के समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो प्रवासियों की बढ़ती संख्या यूरोपीय देशों पर भारी पड़ सकती है। 'प्रवासियों की संख्या को रोकने के लिए उठाएं कदम' शरणार्थी नियमों में बदलाव की जरूरत- पीएम सुनक प्रधानमंत्री सुनक ने यह भी कहा कि अवैध प्रवासन से निपटने के लिए वैश्विक शरणार्थी नियमों में बदलाव की आवश्यकता है। सुनक ने कहा कि अगर हमने अभी इस समस्या का समाधान नहीं किया तो नावें आती रहेंगी और समुद्र में और अधिक जानें जाएंगी। ब्रिटेन सरकार ने उठाया ये कदम बता दें कि ब्रिटेन सरकार ने अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सुनक ने विधेयक को अब तक का सबसे कठोर आव्रजन विरोधी कानून बताया है। इसके मुताबिक, ब्रिटिश लोगों को यह अधिकार रहेगा कि उनके देश में कौन आएगा।

Comments


Upcoming News