कैबि‍नेट के क‍िस फैसले को मायावती ने बताया व‍िवाद‍ित? बोलीं- पुनर्विचार जरूरी

Khoji NCR
2023-12-15 10:02:15

मायावती ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर शुक्रवार को एक पोस्‍ट में ल‍िखा मध्य प्रदेश की नई बनी भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारों व अन्य गरीब मेहनतकशों को रोटी-रोजी उपलब्ध कराने का जरूरी फै

ला करने के बजाय रोजगार के अभाव में मछली अण्डा मीट आदि का खुले में स्वरोजगार करने वालों पर दमन शुरू कर देना कितना उचित? इस विवादित फैसले पर पुनर्विचार जरूरी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तुरंत बाद मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कैब‍िनेट की बैठक में नियमों की अनदेखी कर खुले में मांस-मछली इत्यादि के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने की बात कही है। एमपी सरकार के इस आदेश को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी प्रत‍िक्रि‍या दी है। मायावती ने इसे व‍िवाद‍ित फैसला बताते हुए इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत बताई है। मायावती ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर शुक्रवार को एक पोस्‍ट में ल‍िखा, ''मध्य प्रदेश की नई बनी भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारों व अन्य गरीब मेहनतकशों को रोटी-रोजी उपलब्ध कराने का जरूरी फैसला करने के बजाय, रोजगार के अभाव में मछली, अण्डा, मीट आदि का खुले में स्वरोजगार करने वालों पर दमन शुरू कर देना कितना उचित? इस विवादित फैसले पर पुनर्विचार जरूरी।''

Comments


Upcoming News