बॉबी देओल का रोल संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में भले ही छोटा सा हो लेकिन उसका इम्पेक्ट दर्शकों पर बहुत ही गहरा हुआ है। खासकर कुछ दिनों पहले रिलीज हुए जमाल कुडू ने दर्शकों को बहुत डांस करवाया।
ब ऑडियो के बाद फैंस की बैचेनी को कम करते हुए मेकर्स ने फाइनली जमाल कुडू का वीडियो भी आउट कर दिया है। एनिमल' जहां बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है, तो वहीं इस फिल्म का हालिया रिलीज बॉबी देओल स्टारर गाना 'जमाल कुडू' हर किसी की जुबान पर चढ़ चुका है। 6 दिसंबर को मेकर्स ने बॉबी देओल के गाने 'जमाल कुडू' का ऑडियो रिलीज किया था, जिसे देखते ही देखते YOUTUBE पर छह दिनों के अंदर 34 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर बड़े-बड़े इंफ्लुएंसर तक इस गाने पर रील्स बना रहे हैं। अब थोड़े दिनों के इंतजार के बाद फाइनली टी-सीरीज ने 'जमाल कुडू' गाने का वीडियो भी फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जिसमें बॉबी देओल के अलावा रणबीर कपूर भी नजर आने वाले हैं। बॉबी देओल के जमाल कुडू गाने का वीडियो भी हुआ रिलीज 'एनिमल' के लगभग सभी गाने पॉपुलर हुए हैं, लेकिन 'जमाल कुडू' गाने का एक अलग ही क्रेज फैंस में देखने को मिल रहा है। आधे घंटे पहले रिलीज हुए 'एनिमल' के इस वेडिंग गाने को 3 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट बॉक्स में फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वैसे तो जिन्होंने थिएटर में ये फिल्म देखी है, उन्होंने इस गाने को देखा होगा, लेकिन मेकर्स ने एक बार फिर से 'जमाल कुडू' गाने का वीडियो शेयर करके फैंस की यादों को ताजा कर दिया है।
Comments