विद्युत जामवाल ने अपने एक्शन से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। अब विद्युत जल्द ही स्पोर्ट्स् एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल 2022 के अक्टूबर में की गई थी। अब एक
टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके इसकी रिलीज डेट का भी एलान कर दिया है। आईबी 71', 'कमांडो', 'सनक' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके बॉलीवुड सुपरस्टार विद्युत जामवाल जल्द एक और मूवी 'क्रैक... जीतेगा तो जीयेगा' में नजर आने वाले हैं। विद्युत ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस फिल्म के बारे में जानकारी दी। साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी एलान किया। फिल्म की रिलीज डेट का एलान विद्युत जामवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी आने वाली नई फिल्म 'क्रैक... जीतेगा तो जीयेगा' का पोस्टर शेयर किया। साथ ही यह भी बताया कि यह फिल्म अगले साल 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 'क्रैक... जीतेगा तो जीयेगा' का निर्देशन 'आशिक बनाया आपने' और 'टेबल नंबर 21' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके आदित्य दत्त ने किया है। वहीं, इसका निर्माण जामवाल के प्रोडक्शन बैनर एक्शन हीरो फिल्म्स द्वारा किया गया है। यह फिल्म विद्युत जामवाल और अब्बास सैय्यद द्वारा निर्मित है। ये स्टार्स भी आएंगे नजर इस फिल्म में विद्युत जामवाल के अलावा अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए विद्युत ने लिखा 'क्या आप इतने CRAKK हैं कि अपने सपने को पूरा करने के लिए सब कुछ जोखिम में डाल सकते हैं? 23 फरवरी 2024 को अस्तित्व के अंतिम खेल के लिए मंच बिल्कुल तैयार है'। क्या होगी फिल्म की कहानी? 'क्रैक... जीतेगा तो जीयेगा' एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है। यह मुंबई की झुग्गियों में होने वाले एक्सट्रीम स्पोर्ट्स और जज्बे की कहानी है। क्रैक में विद्युत जामवाल स्पोर्ट्स स्टंट्स और एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर विद्युत ने कहा था कि इस समय जैसी परिस्थितियां हैं, हमें अपनी सीमाओं को लांघना होगा। ऐसा काम करना होगा, जो बिल्कुल नया हो। इसीलिए हम एक्सट्रीम स्पोर्ट्स पर फिल्म लेकर आ रहे हैं।
Comments