इन चीज़ों से पता लगा सकती हैं कि आपका पार्टनर सर्पोटिव है या नहीं?

Khoji NCR
2023-12-10 09:24:22

अगर आप शादी के लिए सुयोग्य वर की तलाश कर रही हैं तो प्यार और आपसी समझदारी होने के साथ एक और जिस बात पर गौर करना जरूरी है वो है कि आपका होने वाला पार्टनर सर्पोटिव है या नहीं। ये इसलिए जरूरी है क्यो

ंकि कई बार आगे चलकर रिलेशनशिप में ये एक बहुत बड़ा मुद्दा बन जाता है झगड़े का। डेटिंग एप्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी के चलते लोग कमिटेड रिलेशनशिप को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस नजर नहीं आ रहे हैं। साथ ही इन एप्स ने मिलने-मिलाने के प्रोसेस को भले ही आसान बना दिया हो, लेकिन जब बात विश्वास और प्यार की आती है, तो किस पर भरोसा करें और किस पर नहीं, यहीं आकर मामला फंस जाता है औ फिर से हम निकल पड़ते हैं एक नई तलाश में। खैर ये तो आप जानते ही होंगे कि किसी भी रिलेशनशिप की नींव प्यार और विश्वास पर टिकी होती है, लेकिन इसके अलावा एक और जरूरी चीज़ जिसे हम भूल जाते हैं वो सपोर्ट। पार्टनर का सपोर्ट सिर्फ वर्किंग वुमन्स के लिए ही जरूरी नहीं होता, बल्कि हर तरह के हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी है, तो अगर आप शादी के लिए ऐसे पार्टनर की तलाश कर रही हैं, जो आपकी सपनों को पूरा करने में आपका साथ दें, तो इन संकेतों पर ध्यान दें। जो हैं सर्पोटिव पार्टनर की पहचान। आपकी बातों को ध्यान से सुनना जब आप किसी लड़के से पहली बार मिलें, तो वो अपने गुणगान करने के बजाय आपसे बात करने और आपकी बातें सुनने में ज्यादा इंटरेस्टेड हो। ऐसा वही कर सकता है, जिसका सर्पोटिव नेचर हो। आपसे आपके बारे में सवाल करें न कि जब आप कुछ कह रही हों, तो वो अपने फोन में लगा हुआ हो। आपके अचीवमेंट्स पर खुश होना आपकी बातों पर फोकस करने के अलावा आपके अचीवमेंट्स भी उसे अपने लगे मतलब वो भी आपके अचीवमेंट्स पर उतना ही खुश हो, जितनी आप हैं। लेकिन पार्टनर सच में खुश है या बस दिखावा कर रहा है, ये आपको समझना है। क्योंकि कई बार लोग दिखावा करते हैं और बाद में जब आप उनके साथ होते हैं, तो आपके जिंदगी में आने वाले सुख-दुख से उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ता है। समझते हैं मी टाइम का मतलब रिलेशनशिप में मी टाइम भी बहुत जरूरी होता है जिसे लोग स्पेस भी कहते हैं। हर वक्त पार्टनर की मौजूदगी जरूरी नहीं अच्छी ही लगे, कई बार आपको अपने लिए वक्त चाहिए होता है, तो इस बारे में बात करने पर अगर आपका पार्टनर गुस्सा हो जाता है, तो इसका मतलब है कि उसका नेचर सर्पोटिव नहीं है, लेकिन अगर वो इसकी अहमियत समझता है, तो क्लियर साइन है उसके साथ आगे जिंदगी बिताई जा सकती है।

Comments


Upcoming News