सिविल अस्पताल में मनाया गया सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे एस एन आई डी प्रोग्राम

Khoji NCR
2023-12-10 09:15:18

डॉ महेंद्र गर्ग ने बच्चों को दो बूंद पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया कार्यक्रम का शुभारंभ चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। 10 दिसंबर रविवार को शहर के सिविल अस्पताल में सब नेशनल इम्यूनाइजेशन डे (एस एन आईड

ी) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर नेगलिजेंसी बोर्ड के सदस्य एवं आईएमए के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र गर्ग ने एक साल से लेकर पांच साल तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की ड्राप पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहींं डॉ महेंद्र गर्ग ने कहा कि सभी माता-पिता का परम कर्तव्य बनता है, कि वे बच्चों का पैदा होने से लेकर पांच साल तक के शिशु को पोलियो की दवाई जरूर पिलाएं, ताकि बच्चा पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी का शिकार न हो सके और स्वस्थ जीवन जी सके। क्योंकि स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन एसएमओ डॉक्टर कृष्ण कुमार (केके) ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम तीन दिन तक नियमित रूप से चलेगा। जिसमें रविवार के दिन बूथ स्तर पर पोलियों दवाई पिलाई गई और अगले दिन सोमवार - मंगलवार के दिन घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी। इसमें बयांसी हजार, सात सौ पच्पन बच्चों को दो सौ बहत्तर बूथों पर तीन सौ ग्यारह टीमों के द्वारा यह दवाई पिलाई जाएगी। इसमें से कुल 61 सुपरवाइजर की देखरेख में पच्पन हजार, आठ सौ पांच घरों में पोलियो दवाई पिलाई जाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर डॉक्टर स्वाति, वरिष्ठ फार्मासिस्ट लोकेश गोयल, लतीफ और काफी संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चे और उनके माता-पिता उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News