रास्ते पर पूर्व सरपंच द्वारा कब्जा करने का आरोप, दी शिकायत।

Khoji NCR
2023-12-09 11:48:03

पुन्हाना, कृष्ण आर्य उपमंडल के शाहचौखा गंाव में रास्ते पर पूर्व सरपंच द्वारा अवैध रुप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडित ने इसकी शिकायत सीएम विडों में देकर कार्रवाई की मंाग की ह

। आरेाप है कि इससे पहले भी उन्होंने सीएम विडों में शिकायत दी जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। शाहचौखा गांव निवासी राजू ने सीएम विडों में दी शिकायत में बताया कि गांव में उनकी जाति के केवल पांच घर है। पुन्हाना बडकली रोड से उनके मकानों के लिए 11 फुट का रास्ता जाता है। रास्ते पर पूर्व सरपंच की प्लाट है जिसने रास्ते में 11 फुट रेम्प बनाकर जबरदस्ती रास्ते पर अवैध रुप से कब्जा किया ुहआ है। शिकायत में बताया कि इस रास्ते से उनका निकलना दूभर हो गया है। रेम्प के कारण बरसात का पानी उनके मकानों के अंदर घुस जाता है। पीडित ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत वर्ष 2021 में भी दी लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना तक नहीं किया। आरोप है कि पिनगवां के बीडीपीओ उन्हें झूठा आश्वासन दिया की पूर्व सरपंच से कहकर वो अवैध कब्जा हटवा देगें और उनसे एटीआर पर हस्ताक्षकर कराकर ले गए। पीडित ने रास्ते की पैमाइश कराकर रास्ते को कब्जामुक्त कराने की मांग की है।

Comments


Upcoming News