कर्नाटक में छात्रों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में दो शिक्षक निलंबित कर दिए गए है। निलंबित शिक्षकों की पहचान हेड मास्टर नागराज कोरी और सहायक शिक्षक शांताकुमार के रूप में की गई है। पुलिस के
मुताबिक यह घटना सोप्पिनाकेरी गांव के सरकारी स्कूल में हुई है। सार्वजनिक निर्देश उप निदेशक (डीडीपीआई) परमेश्वरप्पा ने संबंधित शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी किया था। कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के एक स्कूल में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस आरोप में कर्नाटक शिक्षा विभाग ने शनिवार को दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षकों की पहचान हेड मास्टर नागराज कोरी और सहायक शिक्षक शांताकुमार के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोप्पिनाकेरी गांव के सरकारी स्कूल में हुई है। सहायक अध्यापक शांताकुमार के खिलाफ कोरी से शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई कार्रवाई शुरू नहीं की। हालांकि, इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद सार्वजनिक निर्देश उप निदेशक (डीडीपीआई) परमेश्वरप्पा ने संबंधित शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी किया था।
Comments