पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से हुआ प्रारंभ

Khoji NCR
2023-12-09 09:59:50

मंत्रोंच्चरणों के साथ पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुवात 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक पंचकल्याणक महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ धूमधाम से चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।श्री1008 मज्जिन्नेद्र आदिनाथ ज

िनबिम्ब पंचकल्याण महोत्सव 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक फिरोजपुर झिरका में वात्सल्य मूर्ति आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण जी मुनिराज रत्नाकर की प्रेरणा व परम पावन सानिध्य में विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ । उक्त जानकारी मार्केट कमेटी फिरोजपुर झिरका के पूर्व अध्यक्ष सुनील जैन देते हुए बताया की धर्म वत्सल प्रभाविका क्षुल्लिका श्री 105 ज्ञान गंगा माता जी के दिशा निर्देशन में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रतिष्ठा स्थल अयोध्या नगरी में मुख्य प्रतिष्ठाचार्य पंडित सनत कुमार विनोद कुमार जैन शास्त्री जी रजवाड़ (इंदौर) ने अपनी मंडली के साथ मंत्रोंच्चरणों के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना कर पंचकल्याणक महोत्सव का मंगल शुभारंभ करवाया। कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान के गर्भ कल्याणक (पूर्व रुप)का भी विधि पूर्वक मंचन किया गया । श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर गढ़ अंदर फिरोजपुर झिरका से पंचकल्याणक कार्यक्रम स्थल अयोध्या नगरी के लिए दूर दराज से आमंत्रित सुर मधुर बैंड बाजा सुंदर मनोरमा झांकियों के साथ धूमधाम से घटयात्रा (मंगल कलश) निकाली। जोकि गढ़ अंदर जैन मंदिर से होते हुए शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए अपने गंतव्य स्थान कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस अवसर पर जैन समाज की महिलाएंं बंद बजे की धुन पर नाचती थिरकती नजर आई। इसके उपरांत आचार्य श्री ज्ञान भूषण जी से सर्व समाज व्यक्तियों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। जैन धर्म का प्रतीक जैन ध्वजारोहण आचार्य श्री के मंगल आशीर्वाद के सानिध्य में प्रतिष्ठाचार्य सनत कुमार विनोद कुमार जैन शास्त्री ने मंत्रोच्चरणों के साथ ज्ञानचंद जैन आगोन वालों से करवाया। इसके अलावा कार्यक्रम में मंडप शुद्धि,इंद्र प्रतिष्ठा मंडप, प्रतिष्ठा मंगल, कलश स्थापना,जप स्थापना विधि शुद्धि,गुरु आचार्य श्री ज्ञान भूषण जी महाराज का मंगल प्रवचन, यागमण्डल आराधना, महा मंगल आरती शास्त्र प्रवचन आदि कार्यक्रम विधिवत संपन्न हुए। इस अवसर पर क्षुल्लिका श्री105 ज्ञानवर्षा माता जी, क्षुल्लिका श्री105 ज्ञानवाणी माताजी, क्षुल्लक श्री 105 ऋजुभूषण जी,गौरव जैन,दिनेश जैन बर्तन वाले, मुरारी लाल जैन सर्राफ, नवीन जैन,शेखर जैन साकरस, जितेंद्र जैन शिक्षाविद्, नीतू जैन शिक्षाविद्, राहुल जैन सर्राफ, हरिप्रसाद जैन, गौरव जैन, नपा चेयरमैन मनीष जैन, हजारी प्रसाद जैन, राकेश जैन, विक्की जैन आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News