हरियाणा की संस्कृति और लोक कला अपने आप में अतुलनीय -परमजीत चहल

Khoji NCR
2023-11-08 12:24:57

समूह नृत्य और स्किट ग्रुप की प्रथम टीम को मिलेगी दस हज़ार की राशि नूंह 08 नवंबर - राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह टू में चल दो दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का

आज समापन हो गया। आज के कार्यक्रम में कक्षा पांचवी से आठवीं के बाल कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बाल कलाकारों ने अपने प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मेवाती संस्कृति सभ्यता, कला के लिए विद्यालय के द्वारा स्टॉल भी लगाई गई थीं । जिस पर आए हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने हाथ से बनाए गए कपड़े, प्राचीन वस्तुओं को अपने हाथों से देखा और संस्कृति और आधुनिकता के दौर में भाग दौड़ में लुप्त हो रही संस्कृति से अपने आप को परिचत करवाया।आए हुए विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों और बच्चों ने स्टॉल पर खड़े होकर फोटो शूट किए। मंच संचालन शाह आलम,सुशीला, नीलम मलिक ने किया। समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्यतिथि रहे जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल रहे। उन्होंने अपने व्यक्तवय में कहा की हरियाणवी ड्रेस में बच्चों को देखकर मुझे भी अपने स्कूल के दिन याद आ रहे है। हरियाणा की संस्कृति और लोक कला अपने आप में अतुलनीय है। इन लोक कलाओं और लोक नृत्यों में भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर को भी देखा जा सकता है। इन लोक कलाओं के सहजने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन करके विद्यालय शिक्षा विभाग की एक सराहनीय पहल है जो बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू करवाता है। कार्यक्रम की सफलता के लिए बच्चों के हुनर को निखारने वाले गुरुजनों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन के लिए विद्यालय प्राचार्य रविंदर जैन और उनकी समस्त टीम की सराहना की। सास्कृतिक कार्यक्रम की नोडल अधिकारी कुसुम मलिक ने बताया की विजेता टीमों के साथ प्रतिभागी टीमों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस दौरान जूरी टीम और शिक्षकों को भी शामिल किया। जिला स्तर पर प्रथम रही समूह नृत्य और स्किट ग्रुप की टीम को दस हज़ार की राशि, द्वितीय को आठ हजार, तृतीय को छः हज़ार तथा चतुर्थ को दो हज़ार की राशि मिलेगी। वहीं फॉक नृत्य एकल एवं रागनी में प्रथम को इकतालीस सौ, द्वितीय को इकतीस सौ, तृतीय को इक्कीस सौ, चतुर्थ को दो हज़ार की राशि जायेगी। सभी विजेता टीमों को राशि उनके बैंक खातों में सीधे जमा की जायेगी। इसके अतिरिक्त बताया की जो टीमें जिला स्तर पर प्रथम रही रही है वो राज्य स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी जिसके लिए अभी से तैयारी शुरू करें ताकि मेहनत के अनुरूप परिणाम मिले।कार्यक्रम के दौरान बीईओ नूंह जगदीश यादव, प्राचार्य सत्य प्रकाश, बसरूदीन खान, डॉ पूनम यादव, सुनील, किशोर जवलिया, कपिल , नीलम मलिक, अशोक कुमार , दीपक मेवाती ,मोनिका, रूबी, बीना देवी, हुकम सिंह, ईश्वर सिंह, रेखा रानी , मनीषा सहित विभिन्न स्कूली के शिक्षक और बच्चे शामिल रहे।

Comments


Upcoming News