राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर विशाल निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर 10 नवबंर को

Khoji NCR
2023-11-08 12:23:57

नूंह, 8 नवंबर - आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक अंशज सिंह से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार व उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा के मार्गदर्शन में भगवान धन्वंतरि के अवतरण दिवस एवं आठवें राष्ट्रीय आयुर

्वेद दिवस के अवसर पर सामान्य अस्पताल नूंह में 10 नवंबर को विशाल निशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोगियों की निशुल्क जांच एवं प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा परामर्श के बाद मुफ्त आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की जाएंगी। इस अवसर पर योग एवं प्राणायाम द्वारा स्वास्थ्य संरक्षण तथा रोगों के इलाज की जानकारी दी जाएगी। साथ ही आहार-विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या व जड़ी बूटियां की जानकारी भी दी जाएगी। इस दौरान खून की कमी, स्त्री रोगों, वृद्धावस्था से संबंधी रोगों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। इस बार आयुर्वेद दिवस का थीम आयुर्वेद फॉर वन हेल्थ है तथा टैगलाइन आयुर्वेद फॉर एवरीवन ऑन एवरीडे है। इस अवसर पर विभाग द्वारा एक ई-किट जारी की गई है जिसमें आयुर्वेद द्वारा स्वास्थ्य रक्षा संबंधी विशेष सामग्री प्रचारित की गई है। इच्छुक नागरिक आयुष मंत्रालय, भारत सरकार की वेबसाइट या आयुष विभाग की फेसबुक पेज पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अजीत कुमार ने आम जनमानस को शिविर में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए आह्वान किया है।

Comments


Upcoming News