वह मर गया...ताकि मैं जी सकूं' इजरायल-हमास युद्ध के बीच युवती की दर्दनाक प्रेम कहानी

Khoji NCR
2023-11-08 10:44:24

गाजा में इजरायल-हमास के बीच युद्ध जारी है। 7 अक्टूबर को इजरायल में हमास के हमले का शिकार हुई इजरायली युवती इरेन शावित ने अपनी खूबसूरत लव स्टोरी सुनाई। इजरायल में हमास के आतंकियों द्वारा हमला क

िए जाने के बाद शावित ने अपनी मां से फोन पर बात की। उन्होंने अपनी मां को फोन पर बताया कि वह एक 22 वर्षीय लड़के नेट्टा एपस्टीन के साथ डेट कर रही थीं। गाजा में इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। 7 अक्टूबर को इजरायल में हमास के हमले का शिकार हुई इजरायली युवती इरेन शावित ने अपनी खूबसूरत लव स्टोरी सुनाई। इजरायल में हमास के आतंकियों द्वारा हमला किए जाने के बाद शावित ने अपनी मां से फोन पर बात की। उन्होंने अपनी मां को फोन पर बताया कि वह एक 22 वर्षीय लड़के नेट्टा एपस्टीन के साथ डेट कर रही थीं। उन्होंने मां से फोन पर बात करते हुए कहा कि मैं आपको अपनी रिलेशनशिप वाली बात बताना चाह रही थी, लेकिन मैं डरती थी कि कहीं औरों की तरह मेरे प्यार का अंत न हो जाए, लेकिन मैं कल्पना कर के जैसे डर रही थी। मेरा डर सही साबित हो गया। औरों की तरह आखिर मेरे प्यार का भी अंत हो गया। आखिर मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ? शावित ने फोन पर रोते हुए अपनी मां से कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल हमले में मेरा मंगेतर मारा गया। उसने हमास के आतंकियों से मेरी जान बचाने के खातिर अपनी जान दे दी। इजरायल में हमास द्वारा किए गए हमले में 1400 लोग मारे गए थे। मेरा मंगेतर भी उसी हमले में मारा गया। शावित ने अपनी मां से कहा कि वह बस 22 वर्ष का था। उसके जाने की उम्र नहीं थी, लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं है। मॉम, हालांकि, मैं उसको महसूस कर सकती हूं। उसकी यादों के सहारे।

Comments


Upcoming News