कमल हासन के करियर की 10 Top Rated फिल्में, कुछ हिंदी में हुईं रीमेक

Khoji NCR
2023-11-07 11:05:41

कमल हासन के करियर में ऐसी फिल्मों की लम्बा लाइन है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफल हासिल की। साथ ही फिल्मों में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई। कमल ने अपने लगभग 60 साल के करियर में रोमांटिक ड्

रामा से लेकर एक्शन फिल्में तक की हैं। कुछ ड्रामा फिल्मों में उनके अभिनय की भावनात्मक साइड इमोशनल कर देती है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में कमल हासन की गिनती है। उन्हें मुकम्मल फनकार माना जाता है, जो अभिनय कला के विभिन्न क्षेत्रों में माहिर है। लगभग साठ सालों के करियर में कमल ने कई माइलस्टोन परफॉर्मेंसेज दी हैं, जिनके लिए उन्हें पुरस्कार भी प्रदान किये गये हैं। कमल हासन ने 1960 की तमिल फिल्म कलाथुर कन्नम्मा में एक बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, इस फिल्म के लिए उनको राष्ट्रपति से स्वर्ण पदक मिला था। मुख्य रूप से तमिल फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार कमल ने तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। हिंदी सिनेमा में बतौर लीड एक्टर उनकी डेब्यू फिल्म एक दूजे के लिए है, जो ट्रैजिक लव स्टोरी थी। 1981 में रिलीज हुई इस फिल्म में रति अग्निहोत्री ने फीमेल लीड रोल निभाया था। एक दूजे के लिए बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई और उस साल की हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्मों में शामिल हुई। कमल हासन के करियर कीी कुछ बेहतरीन फिल्में, जिन्हें IMDb पर भी अच्छी रेटिंग हासिल है।

Comments


Upcoming News