दिवाली पर डायबिटीज के मरीज भी ले सकते हैं मिठाइयों का मजा

Khoji NCR
2023-11-07 10:52:11

डायबिटीज के मरीजों को मीठे से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है। ऐसे में वो किसी त्योहार पर भी मिठाइयां खाने से बचते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी मिठाइयों के बारे में बताएंगे जिन्हें ड

यबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं। अगर आप भी डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे हैं तो इन मिठाइयों के साथ त्योहार में मिठास घोल सकते हैं। कोई भी त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा रहता है। फेस्टिव सीजन में लोग खूब मिठाइयां खाते हैं, लेकिन डायबिटीज के मरीज शुगर बढ़ने की वजह से मीठा खाने से परहेज करते हैं। ऐसे में उनके लिए त्योहार की रौनक कम हो जाती है। अगर आप भी डायबिटीज से परेशान हैं और मीठा खाना पसंद है, तो इस दिवाली इन मिठाइयों का आनंद ले सकते हैं। अंजीर की बर्फी अंजीर में नेचुरल शुगर पाया जाता है। आप इसकी बर्फी बना सकते हैं। इसमें आप चीनी की जगह शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे डायबिटीज के मरीजों को कोई ज्यादा नुकसान नहीं होगा और मीठा खाने का भी आनंद ले सकते हैं, लेकिन इसे पर्याप्त मात्रा में ही खाएं। मखाने की खीर डायबिटीज के मरीजों के लिए मखाने की खीर भी बना सकते हैं। इसके लिए दूध और ड्राई फ्रूट्स का उपयोग कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले दूध को तब तक उबालें, जब तक ये गाढ़ा न हो जाए। अब इसमें मखाने का पेस्ट मिलाएं, कुछ देर गैस पर रहने दें, इसके बाद ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।

Comments


Upcoming News