प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार ने लागू की शीतकालीन कार्य योजना - उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

Khoji NCR
2023-11-04 12:05:51

आमजन प्रदूषण को नियंत्रित करने में सरकार के प्रयासों का करे सहयोग नूंह, 04 नवंबर - उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे प्रदूषण रहित दिवाली व अन्य त्योहार को मनाएं।

ागरिक घी व तेल के दीप घर-घर जलाएं। उन्होंने आमजन का आह्वान किया कि वे प्रदूषण को रोकने में सरकार के प्रयासों का सहयोग करें तथा प्रदूषण फैलाने संबंधी कोई भी गतिविधि न करें। सभी व्यक्ति वाहन चलाते समय सावधानी रखें और नियमों का पालन करे। इसके साथ लाल बत्ती, चौराहों आदि पर लाल बत्ती आने पर वाहनों को चालू न रखे, बल्कि वाहन को बंद कर दें। उन्होंने कहा कि सर्दियों की शुरुआत से ही, राज्य सरकार ने हरियाणा शीतकालीन कार्य योजना 2023-24 की घोषणा की है। शीतकालीन कार्य योजना में सभी बहु-क्षेत्रीय और नागरिक हस्तक्षेप शामिल हैं, जिन्हें एनसीआर जिलों में सर्दियों के दौरान बढ़ते प्रदूषण स्तर से निपटने के लिए लागू किया जा सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए की योजना सच्ची भावना से क्रियान्वित हो। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा वायु प्रदूषण निवारण उपायों को सक्रिय रूप से अपनाने के लिए आमजन को राज्य शीतकालीन कार्य योजना के बारे में जागरू किया जा रहा है।

Comments


Upcoming News