बावल के थाना रोड़ स्थित पुराने बीडीपीओ कार्यालय में बनाया मतदान केंद्र - मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। एसडीएम बावल एवं रिटर्निंग अधिकारी नपा बावल डा. जितेंद्र सि
ह ने कहा कि डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल हुड्डा के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार नगर पालिका बावल के वार्ड नंबर 11 के 5 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान रविवार को सुबह 8 बजे से सायं 5 बजे के बीच होगा तथा मतदान के तुरंत बाद मतगणना करते हुए परिणाम घोषित किया जाएगा। उप-चुनाव के लिए थाना रोड बावल स्थित पुराना बीडीपीओ कार्यालय में मतदान केन्द्र बनाया गया है। रिटर्निंग अधिकारी नपा बावल डा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से उप-चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण होने व परिणाम घोषित होने तक चुनाव में शामिल संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण पर बैन लगाया गया है। इसके अलावा नगर पालिका बावल के वार्ड नंबर 11 से संबंधित क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला में हरियाणा चुनाव आयोग की ओर से जारी की गई सभी गाइडलाइन की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित की जाएगी। नपा बावल अधिकार क्षेत्र में आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश : डा. जितेंद्र सिंह एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नगर पालिका बावल अधिकार क्षेत्र में रविवार 5 नवंबर, 2023 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान नगर पालिका बावल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी कारखानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक उपक्रमों, व्यापार, दुकानों आदि में अवकाश रहेगा ताकि क्षेत्र में स्थित कारखानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, दुकानों आदि के श्रमिक अपना वोट डाल सके।
Comments