*आदर्श गांव मूसेपुर में आयुष्मान योगा कैंप एवम सप्ताहिक स्वास्थ्य मेले का हुआ विधिवत्त समापन*

Khoji NCR
2023-11-04 11:45:05

खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* जिले के आदर्श गांव मूसेपुर में आयुष्मान योगा कैंप एवम सप्ताहिक स्वास्थ्य मेलेका आज विधिवत्त समापन किया गया । इसका समापन मुख्य अतिथि रविंद्र आशावादी, सामाजिक कार

यकर्ता ने सरस्वती मां के चित्र के तिलक लगाकर , पुष्प अर्पित करके एवं धूप बत्ती जलाकर किया। आशावादी ने कहा कि हमें अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए प्रतिदिन योगा करना चाहिए। आयुषी हेल्थ वेलनेस सेंटर से प्राकृतिक उपचार करवाना चाहिए। गांव गांव में योगशालाएं खुल रही है‌। इसका फायदा उठाना चाहिए। योगाचार्य छोटूराम बालंधन कंला, धर्मेंद्र मोहदीपुर, समता कुमारी ने योगासन करवाएं। आयुषी हेल्थ वैलनेस सेंटर मूसेपुर में आयोजित कैम्प में शहीद सुजान सिंह राजकीय उच्च विद्यालय मूसेपुर के विधार्थियों ने योगासन एवम कपाल भांति, अनूलोम विलोम, प्राणायाम किए। स्मरण शक्ति, खून की कमी, आंखों की देखभाल, एनीमिया, जोड़ों का दर्द आदि से संबंधित व्यायाम भी करवाए गए। इससे पूर्व डा. मनदीप आर्युवेदिक चिकित्सा अधिकारी ने रविंद्र आशावादी सामाजिक कार्यकर्ता एवम शिक्षाविद का स्वागत किया। इस अवसर पर ज्योति आयूष फार्मासिस्ट, सतपाल शास्त्री हेडमास्टर, मैडम पूनम, राजवंती, मैडम मीना, आशावर्कर कविता, उषा, रामा एवं निशा आदि उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News