विधानसभा के मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले विधायक प्रदीप चौधरी।

Khoji NCR
2023-11-04 11:16:00

खोजी/सुभाष कोहली कालका। विधानसभा क्षेत्र के कई गंभीर मुद्दों को लेकर कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से संत कबीर कुटिया में मुलाकात की। विधायक प्रदीप चौधरी ने ध

ारा 7ए के चलते नगरीय क्षेत्र में रजिस्ट्री पर रोक लगी है, इसको लेकर बातचीत की। मुख्यमंत्री के समक्ष चौधरी ने नगर परिषद क्षेत्र कालका पिंजौर में पीने के पानी की समस्या को लेकर और ज्यादा नलकूप लगाने की मांग रखी, क्योंकि कई स्थानों पर आधा घंटा भी लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल पाती है। इसके साथ ही विधायक प्रदीप चौधरी ने रायपुररानी में सिवरेज बनाने को लेकर बात की तो सीएम मनोहर लाल ने आश्वासन दिया की सिवरेज की योजना बनाई जाएगी। मोरनी क्षेत्र में 2009 में सर्वे हुए था तब लोगों ने सड़क किनारे की प्रॉपर्टी का पैसा भरा था, उनकी साइट रेगुलर हो गई थी। अब दोबारा से रेगुलर फीस भरने के लिए योजना बनाई जाए। विधायक ने सीएम के समक्ष कालका में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर जब चर्चा की तो सीएम ने कहा की एक सप्ताह में इस मामले पर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। विधायक ने सीएम से बातचीत करते हुए कहा की 5 करोड़ की ग्रांट के काम लटके पड़े है अधिकारी इसको लेकर कुछ सपष्टीकरण नही दे पा रहे है। जिस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सीएम ने उच्च अधिकारी से बात की। उपरोक्त मामलों के साथ ही चौधरी ने लावारिश पशुओं के साथ नशे की हो रही बढ़ोतरी, सुखोमाजरी बायपास काम लटकने से आज तक शुरू नही हो पाया। विधानसभा में पेराफेरी एक्ट के कारण लोग निर्माण नहीं कर पाते है और यदि निर्माण कर देते है तो तोड़फोड़ करके नुकसान पहुंचाया जाता है। चौधरी ने कालका की टूटी सड़कों को लेकर भी लिखित में सीएम के सामने रखा और यह भी कहा की मोरनी में बरसात से भारी नुकसान पहुंचा है और ऐसे में विशेष राहत पैकेज मोरनी के लिए दिया जाए। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि सीएम ने हमारी बात को पूरी गंभीरता से लिया और कई मुद्दों को लेकर बड़ी अच्छी बातचीत हुई है। विधायक के साथ जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा, हर्ष चड्डा, नरेश मान भी सीएम से मिले।

Comments


Upcoming News