सोहना,(उमेश गुप्ता): गौतस्करी और गौमांस पर पाबंदी लगाने और सख्त कानून बनाने के बावजूद गौतस्कर व गौमांस सप्लायर अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। पुलिस ने मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर घेरा
ंदी डाल गौमांस को बिक्री के लिए ले जा रहे मोटरसाइकिल सवार को घेर लिया और तलाशी में मोटरसाइकिल पर 65 किलो ताजा गौमांस मिलने पर गौमांस सप्लायर को पकड़ लिया है। पकड़ में आए गौमांस सप्लायर की पहचान हसन पुत्र रहीम निवासी गांव घाटाशमसाबाद, थाना पुन्हाना, जिला नूंह मेवात के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है। गौमांस से भरी मोटरसाइकिल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मोटरसाइकिल पर बेचने के लिए ले जाया जा रहा करीब 65 किलो गौमांस बरामद हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस में गौरक्षा के लिए बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स प्रभारी इंस्पेक्टर कंवरपाल सिंह को भोर सवेरे मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि एक गांव के मोड से एक मोटरसाइकिल सवार गौमांस सप्लायर लेकर उसे बेचने के लिए निकलने वाला है। सूचना को सही मान पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंच गई। इसी बीच आवाजाही वाले रास्ते पर पुलिस ने नाका लगा दिया। इसी दौरान जब वहां से जैसे ही मोटरसाइकिल सवार निकलने लगा तो पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को रूकने का संकेत किया तो सामने पुलिस टीम को खड़ी देख मोटरसाइकिल सवार युवक मोटरसाइकिल को सडक़ पर ही गिराकर खेतों की तरफ कूद भाग निकला। पुलिस ने काफी दूर तक उसका पीछा कर उसे पकडऩे में कामयाबी पाई है और पकड़ में आए गौमांस सप्लायर समेत गौमांस से भरी मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया। मोटरसाइकिल में 65 किलो गौमांस बरामद हुआ है। पुलिस ने पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर पकड़े गए मांस बाबत जानकारी चाही तो पशु चिकित्सक ने बताया कि यह गाय का मांस है। पुलिस पकड़ में आए गौमांस सप्लायर से पूछताछ में जुटी है। गौमांस सप्लायर को पकडऩे वाले पुलिस अधिकारी कंवरपाल सिंह का कहना है कि गौमांस सप्लायर की पहचान हसन पुत्र रहीम निवासी गांव घाटाशमसाबाद, थाना पुन्हाना, जिला नूंह मेवात के रूप में हुई है। पुलिस अब उससे यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह कब से इस अनैतिक धंधे से जुड़ा हुआ है। उसके साथ और कौन-कौन व किस-किस गांव के लोग संलिप्त है। किस स्थान पर गौकशी करने के बाद गौमांस को मोटरसाइकिलों के माध्यम से कहां-कहां, किस-किस स्थान पर किस-किसको सप्लाई किया जाता है ताकि सभी ठिकानों पर औचक छापेमारी कर ऐसे घृणित कार्य में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर उनकी सही जगह जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा सके। गौभक्तों का कहना है कि क्षेत्र में चंद लोगों का ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो रात के वक्त चोरी के वाहनों में सडक़ पर बेसहारा घूमने वाली गायों को चोरी से वाहनों में चढ़ाकर गौकशी के लिए बदनाम कई पहाडिय़ों अथवा अपने ठिकानों पर उतार लेते है और उसके बाद गौकशी कर गौमांस बेचने के साथ-साथ गाय की उतारी गई खालों, सींगों, हडिडयों, दांतों आदि को बेचकर जन भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए चांदी कूट रहे है। माना जा रहा है कि गौकशी के बाद गौमांस बिक्री में लगे गिरोह के लोग गौमांस को मोटरसाइकिलों पर लादकर भोर सवेरे व रात के अंधेरे में जगह-जगह गौमांस बिक्री कार्य को अंजाम दे रहे है और सोहना हलका के पहाड़ ऊपर व मेवात में कई स्थानों पर गौकशी और गौमांस बिक्री का यह धंधा हो रहा है और कई होटलों पर चोरी, छिपे गौमांस सप्लाई चल रही है।
Comments