*रेवाड़ी निवासी आईएएस अधिकारी योगेश सैनी को मिला हरियाणा कॉडर*

Khoji NCR
2023-11-04 11:10:17

सावित्री बाई फुले सोशल वैलफेयर सोसायटी समेत सैनी समाज के गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए बताया समाज का गौरव* *खोजी/सुनीता गोयल* *रेवाड़ी* 2022 बैच के आईएएस अधिकारी रेवाड़ी निवासी योगेश सैन

पुत्र स्व. दीपक सैनी को हरियाणा कॉडर मिलने पर सावित्री बाई फुले सोशल वैलफेयर सोसायटी समेत समाज के गणमान्य लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज को ऐसे युवाओं से गौरवान्वित महसूस करता है। सावित्री बाई फुले सोशल वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष तथा सैनी सभा के पूर्व प्रधान शशिभूषण सैनी ने कहा कि एक साधारण परिवार में जन्में मेधावी छात्र रेवाड़ी निवासी योगेश सैनी ने 2022 बैच में आईएएस बने। अपनी प्रतिभा के बल पर कड़ी मेहनत कर एक आईएएस अधिकारी बनने तक के सफर में उन्होंने कड़ी मेहनत के बल पर हर स्तर पर अपनी काबलियत को साबित किया। सैनी सभा के पूर्व उपप्रधान हरि सिंह सैनी, रोशनलाल सैनी, पूर्व सचिव धर्मेंद्र सैनी एडवोकेट, गिरधारी लाल सैनी, सर्वेश सैनी, सूर्यकांत सैनी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने आईएएस अधिकारी योगेश सैनी को हरियाणा कॉडर मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि हम सभी के साथ-साथ सैनी समाज के लिए भी यह गौरव का विषय है कि समाज के युवक ने अपनी मेहनत के बल पर यूपीएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण किया तथा उन्हें अब रेवाड़ी कॉडर भी मिला है। सैनी समाज के गणमान्य लोगों ने उम्मीद जताई कि आईएएस अधिकारी योगेश सैनी अपनी कर्तव्य पराण्यता, मेहनत तथा प्रतिभा के बल पर न केवल देश-प्रदेश की सेवा करेंगे, अपितु समाज के साथ-साथ सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत भी साबित होंगे।

Comments


Upcoming News