*विधायक ने करोड़ों रुपये की सौगातें सौंपी*

Khoji NCR
2023-11-04 11:09:40

खोजी/मनोज गोयल गुडियानिया* *मानेसर* बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने शनिवारको अपनी विधानसभा क्षेत्र के गांव भांगरौला और हयातपुर के लोगों को करोड़ोंरुपये की सौगातें सौंपी। विधायक ने यह

ं एक भवन का उद्घाटन और एक भवन की पहली मंजिल का शिलान्यास किया। हयातपुर में अंबेडकर भवन का शिलान्यास जबकि भांगरौला में हरिजन चौपाल की पहली मंजिल का उद्घाटन किया। अंबेडकर भवन के निर्माण पर 64 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। वहीं हरिजन चैपाल की पहली मंजिलपर साढ़े 15 लाख रुपये की राशि खर्च की गई। ये दोनों ही कार्य मानेसर नगरनिगम की ओर से करवाएं गए।विधायक के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनकाफूलमाला और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। उनके साथ नगर निगम के ईएक्सईएनतुषार यादव का भी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान विधायक राकेशदौलताबाद ने अपने संबोधन में कहा कि वे बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास केलिए लगातार प्रयासरत है। क्षेत्र के लोगों ने विधायक के तौर पर उनसे जो भीअपेक्षाएं की है वे उनपर खरा उतरने का प्रयास कर रहें हैं। इससे पहले भी ग्रामीणोंने विकास कार्यों की जो मांग सूची उन्हें सौंपी थी, उनमें से कुछ काम पूरे होगए है और कुछ कार्य जल्द ही पूरे हो जाएंगें। गांव हयातपुर में सीवर लाइन डालनेपर 2 करोड रुपये, जोतराम चैक से किड्जी स्कूल तक आरएमसी रोड़ का निर्माण के लिए2 करोड़ 11 लाख रुपये व गांव हयातपुर में बढ़ा गांव से रीगल गार्डन सोसाइटी तकरोड़ निर्माण पर 30 लाख रुपये के कार्य नगर निगम मानेसर के द्वारा करवा दिए गए हैं।जबकि गांव हयातपुर में ही बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण और हयातपुर में सरकार द्वारानियमित की गई कॉलोनी में सीवर और पानी की लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।इनपर भी करोड़ों रुपये की लागत आएगी। इन कामों को भी तय समय में पूरा करवादिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने गांव भांगरौला में अपने संबोधन में कहा किगांव भांगरौला में भी नगर निगम के सहयोग से बहुत से काम करवाए जा रहे है।जिसमें गांव में सीवर लाइन डालने, पीने के पानी पाइप लाइन और हरिजन चैपाल कानिर्माण कार्य पूरा हो गया है। जबकि करोड़ो रुपये के विकास कार्य जैसे आरएमएचस्कूल से लेकर गांव ढ़ाणा तक आरएमसी रोड़ निर्माण, गांव भांगरौला मेंसामान्य चैपाल निर्माण का काम, शिव मंदिर पर ट्यूबवैल लगवाने और गांव मेंबैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। इन विकास कार्यों को भी जल्द ही पूराकरवा दिया जाएगा।इस मौके पर उनके साथ गांव हयातपुर के पूर्व सरपंच नरेंद्र, भांगरौला के पूर्व सरपंच ईश्वर यादव, राजबीर दहिया, राजू, मानेसर नगर निगम के जेई आसिफ खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Comments


  • aQeGjrxngtEZBoyK

    LXSkCGroFhHmdpD

Upcoming News