समाज निर्माण में है मीडिया का बड़ा योगदान : संदीप सिंह

Khoji NCR
2023-11-03 12:14:58

राज्यमंत्री संदीप सिंह बोले, मेरे जीवन में तीसरा बड़ा रोल मीडिया का ------- प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पहुंचे राज्यमंत्री संदीप सिंह, जिला परिषद के वाईस चेयरम

ैन डीपी चौधरी व एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट के प्रधान विरेश शांडिल्य कुरुक्षेत्र, 3 नवंबर(सुदेश गोयल):हरियाणा के राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि समाज निर्माण में मीडिया का बड़ा योगदान है, मीडिया राष्ट्र का चौथा स्तंभ है। वे रेलवे रोड स्थित एक नीजि हॉटल में प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद के वाईस चेयरमैन बतौर विशिष्ट अतिथि पहुुंचे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेश शांडिल्य ने की। यहां पहुंचने पर प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र के प्रधान रामपाल शर्मा, चेयरमैन राजेश शांडिल्य, सरंक्षक बृजेश द्विवेदी, वाईस चेयरमैन अशोक यादव, विकास बतान व महासचिव देवीलाल बारना के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया व क्लब की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। दीपावली मिलन समारोह के दौरान राज्यमंत्री संदीप ने अपने संबोधन में अपने खेल जीवन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उनके हॉकी टीम का कैप्टन रहने के दौरान मीडिया का उनको बहुत साथ मिला। जब चलती ट्रेन में उनको गोली लगी तो कुरुक्षेत्र के पत्रकारों ने उसका बहुत साथ दिया था। उन्होने कहा कि मीडिया का काम जोखिम भरा है। कोरोना कॉल के दौरान जब हर कोई अपने घरों मे कैद था तो पत्रकारों ने ही लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने का काम किया व कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया। उन्होने प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र को विश्वास दिलाया कि वे हर प्रकार से पत्रकारों के साथ हैं। जिला परिषद के वाईस चेयरमैन धर्मपाल चौधरी ने कहा कि प्रेस क्लब कुरुक्षेत्र द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन करना सराहनीय कार्य किया है। कुरुक्षेत्र के पत्रकार सकारात्मक पत्रकारिता करते हैं। उन्होने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पत्रकारों के हितैषी हैं और उन्होने पहले पत्रकारों की पैंशन शुरु की और अब उसमें बढोतरी करके 15 हजार रूपए महिना कर दिया है। हरियाणा सरकार मीडिया जगत की हितैषी है। चौधरी ने कहा कि मीडिया एक आईना होता है जो सरकार की उपलब्धियां दिखाने के साथ साथ उसकी कमियों को भी उजागर करता है। उन्होने कहा कि मीडिया को सकारात्मक भूमिका निभाकर देश और प्रदेश के विकास में भूमिका अदा करनी चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष व एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय प्रधान, विश्व हिंदू तख्त के अंतरराष्ट्रीय

Comments


Upcoming News