ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों ने 24 घंटे के पड़ाव समापन के बाद मांगो को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

Khoji NCR
2023-11-03 11:07:05

हथीन/माथुर : विधानसभा में नीति बनाकर ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों को पक्का कराने, न्यूनतम वेतन 26 हज़ार लागू कराने, 400 की आबादी पर एक सफ़ाई कर्मचारी की स्थाई नियुक्ति कराने जैसी अन्य मांगों को लेक

भाजपा विधायक दीपक मंगला के आवास पर चल रहे 24 घंटे के पड़ाव के समापन के मौक़े पर विधायक को ज्ञापन सौंपा गया।भाजपा विधायक दीपक मंगला ने ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों के बीच पहुंचकर ज्ञापन लेते हुए उपस्थित कर्मचारियों को मांगों के जल्द निपटारा कराने का भरोसा दिया। यूनियन के नेता चन्दरवीर की अध्यक्षता में आयोजित पड़ाव में हड़ताल को 10 नवम्बर तक बढ़ाने का ऐलान किया गया।पड़ाव में शामिल ग्रामीण सफाई कर्मियों को सम्बोधित करते हुए यूनियन नेता चन्द्रवीर व सीआईटीयू के नेता रमेशचन्द ने बताया कि प्रदेश के 11 हज़ार ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी पिछले 10 अक्तूबर से हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन सरकार ने सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर चुप्पी साधी हुई है। सरकार आंदोलन को लम्बा खींचकर कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही है। यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी सरकार की इस रणनीति को किसी क़ीमत पर कामयाब नहीं होने देगी। ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारियों द्वारा विधायकों व मंत्रियों को बार बार ज्ञापन देकर मांगों को लागू करने की अपील की गई लेकिन सरकार के अहंकार व अड़ियल रूख के कारण कोई सुनवाई नहीं हो पाई तब जाकर ग्रामीण सफ़ाई कर्मचारी हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए। 25 दिन की हड़ताल के बाद भी सरकार सफ़ाई कर्मियों से बात करना भी उचित नहीं समझ रही। यूनियन नेताओं ने कहा कि स्थानीय स्तर पर भी समस्याओं के समाधान के प्रति अधिकारी गम्भीर नहीं हैं बार बार बातचीत करने पर भी स्थिति कोई बदलाव नहीं हो पा रहा है। सफ़ाई कर्मियों के वेतन से काटी गई तथा विभाग के खाते से वसूली गई पीएफ की राशि का कोई विवरण नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण ज़रूरत पड़ने पर भी कर्मचारी अपने ही पैसे की निकासी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के स्तर पर भी कई जगह कर्मचारी शोषण का शिकार हो रहे हैं। कई जगह गांव के जनप्रतिनिधि सफाई कर्मियों को व्यक्तिगत कार्यों में उलझाकर रखते हैं ऐसा करने से मना करने पर नौकरी से हटाने की धमकी तक दी जाती है। पड़ाव में यूनियन नेता जितेंद्र चौहान, नरेश राजपूत, रामफूल, मोहनसिंह, बाला, राखी, विनोद, सतपाल, अर्जुन, शारदा, लज्जा व नानक ने भी शामिल होकर अपने विचार व्यक्त किए।

Comments


Upcoming News