भाजपा के कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के आवास पर पहुंचे सफाई कर्मचारी

Khoji NCR
2023-11-03 11:05:39

गुरुवार को देर शाम ज्ञापन सौंपा, राजीव चौक पर पड़ाव, अंबेडकर चौक पर निकला केंडल मार्च धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की राज्यव्यापी हड़ताल 24 वें दिन भी जारी रही, जिसमें

्रदर्शनकारियों ने अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिला मुख्यालय पर भाजपा के कोसली विधायक लक्ष्मण यादव के आवास के पास पड़ाव डाल अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी। प्रदर्शन में राज्य महासचिव विनोद भी शामिल हुए। देर शाम सभी सफाई कर्मचारी सचिवालय स्थित राजीव गांधी चौक पर चल रहे धरना स्थल पर पहुंचे और वहां रात्रि पड़ाव करने का निर्णय लिया। देर रात इनका नगर के डा. बीआर अंबेडकर चौक पर केंडल मार्च निकलकर उनको नमन कर अपनी आवाज बुलंद करने का कार्यक्रम है। उधर जिला सचिव मनोज की अध्यक्षता में संचालित इस धरने को जिला अध्यक्ष राजकुमार, नवल किशोर और सीटू के जिला उपप्रधान रामकुंवार ने संबोधित किया। राजकुमार ने कहा कि भाजपा की सरकार ने इन कर्मचारियों के साथ धोखा कर रही है। उन्होंने इनको जल्द पक्का कर्मचारी घोषित कर सरकार से इनके लिए ठोस नीति बनाने और इस नीति के लागू होने तक सभी सफाई कर्मचारियों को 26 हज़ार रुपए मासिक वेतन देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरा नही करती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। उधर इन कर्मचारियों के महापड़ाव को देखते हुए सरकार और प्रशासन की ओर से कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के आवास के आसपास कड़ी पुलिस सुरक्षा और अग्निशमन प्रबंध किए हुए थे। इन कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को सौंपा है, जिन्होंने इनकी बात को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Comments


Upcoming News