सोहना गर्मचश्मा पर संत सम्मेलन का हुआ आयोजन-दिन भर चला भंडारा

Khoji NCR
2021-01-05 11:01:55

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना शहर में ऐतिहासिक व प्राचीन धार्मिक स्थल श्री शिवकुंड गर्मचश्मा स्थल पर बजरंगबली श्री हनुमानमंदिर के ब्रहमलीन महंत बाबा लालदास फलाहारी छंगाबाबा की स्मृति में प्रत

्येक वर्षों की भांति इस बार भी मंगलवार को जनसहयोग से संत सम्मेलन और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। संतसम्मेलन और भंडारे में कई-कई दिन पूर्व दूरदराज क्षेत्रों से आए साधु-संतों ने धार्मिक उत्सव में बढ़-चढक़र सहभागिता निभाई। वही जनसहयोग से पूरे दिन चलाए गए भंडारे में स्वयंसेवकों ने हजारों नर-नारियों, बच्चों तथा संत समाज को पूरी श्रद्धापूर्वक पंक्तियों में बैठाकर लंगर में प्रसाद खिलाया। इस अवसर पर श्री शांति सागर कन्या महाविद्यालय प्रबंधन समिति चेयरमैन और जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश जैन, श्री शिवकुंड प्रबंधन समिति के प्रधान अनुराग राणा, व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी, पूर्व नगरपार्षद व पंजाबी महासंघ के प्रधान हरीश नंदा, जगमेन्द्र खटाना, मोहन सिंह सैनी, सब्जीमंडी थोक व्यापारी एसोसिएशन प्रधान उमेश जुनेजा कोकी, प्रवीण जैन बोबी, सिद्धार्थ जैन, डीसी खुराना, टेकचंद बंसल, धर्म सैनी एडवोकेट, जतनबीर राघव, रवि सिंगला, सुभाष शर्मा, ओमप्रकाश माठू, राकेश अग्रवाल, बार एसोसिएशन के प्रधान लखमिन्द्र खटाना एडवोकेट, अग्रवालसभा के पूर्व प्रधान सेठ विजय गोयल, ब्राहाण सभा के प्रधान हरीश बोबी, ग्रामपंचायत इंडरी के सरपंच कमल सिंह पंवार, अंतर्राष्ट्रीय कबडडी खिलाड़ी रहे पहलवान सतबीर खटाना, अग्रवालसभा के पूर्व प्रधान सेठ सुभाष बंसल, सोहनाव्यापार मंडल के चीफ एडवाईजर उमेश अग्रवाल, मास्टर अनिल वशिष्ठ, धर्मेन्द्र सिंगला, अनिल कोकी, जनार्दन जीतू, जीतू नंबरदार आदि समेत विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े स्थानीय राजनीतिज्ञों के साथ-साथ पूर्व व मौजूदा अनेकों नगरपार्षद, इलाके की सरदारी ने भी उत्सव स्थल पर पहुंच प्रसाद पाते हुए अपनी धार्मिक भावनाओं को प्रदर्शित किया। संत-महात्माओं ने कुंड परिसर में आयोजित ‘भक्ति ज्ञान यज्ञ तथा संत सम्मेलन’ में पूरी सहभागिता निभाई। इस मौके पर निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश गुप्ता, सोहना सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र, सोहना सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, बिजलीनिगम के सबडिवीजन में कार्यरत अपर अभियंता रोनक कुमार समेत विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों को संत समाज की तरफ से विशेष रूप से संतसम्मेलन में सम्मानित कर आशीर्वाद दिया गया। तत्पश्चात भंडारे में आए प्रत्येक साधु-महात्मा को सम्मान रूप में नगद सौगात दे विदा किया गया। विदित हो कि बाबा लालदास फलाहारी (छंगा बाबा) की स्मृति में प्रति वर्ष जनसहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन होता है। इस भंडारे मे दूर-दूर से संतजन अपने साथी संतों समेत बढ़-चढक़र हिस्सा लेते है। संत समाज को इस आयोजन में आने का बेसर्बी से इंतजार रहता है।

Comments


Upcoming News