जिला रेवाड़ी के डिपो होल्डरों ने गेहूं व बाजरे की एलोकेशन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Khoji NCR
2023-11-03 11:01:13

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। जिला रेवाड़ी के डिपो होल्डरों ने राशन वितरण में गंभीर समस्या बताते हुए समाधान के लिए पीपीपी कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना ज

ञापन पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि तीन माह से प्रत्येक डिपो पर गेहूं की एलोकेशन 10 से 15% कम आ रही है जिससे काफी संख्या में राशन कार्ड धारक राशन से वंचित रह रहे हैं और डिपो धारकों को उनके आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है। कई कई कार्ड धारक तो झगड़े पर भी उतारू हो जाते हैं इस महीने में भी गेहूं 10% व बाजरे की 23% एलोकेशन कम आई है जबकि किसी भी डिपो होल्डर के पास पिछला बकाया कोई भी स्टॉक नहीं है। राशन वितरण करते समय डिपो होल्डरों को ओर गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ता है। इसमें विभाग भी कोई सहयोग नहीं कर पा रहा इसलिए माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उच्च अधिकारियों को लिखकर तथा आदेश देकर कार्डों के अनुसार पूरी एलोकेशन का राशन गेंहू तथा बाजरा डिपो पर जारी करने का आदेश जारी करें ताकि डिपो होल्डर शांति पूरक तरीके से गरीबों को राशन वितरण कर सके। डॉ. सतीश खोला ने कहा की मामला गंभीर है, गरीबों के राशन का विषय है, जिले के अधिकारी भी इसकी पुष्टि कर रहे है इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री को विषय भेजकर संज्ञान में आज ही लाया जायेगा। ज्ञापन पर अध्यक्ष नागर मल लखेरा, उपाध्यक्ष धर्मवीर राठी, जिला सचिव दिनेश शर्मा, सहसचिव रवि सैनी, कोषाध्यक्ष भगवान सिंह, कानूनी सलाहकार गोकुलचंद एडवोकेट, राजकुमार, संगीता यादव, राजवीर, महेश कुमार, अभय सिंह, राहुल समेत पचास डिपो होल्डरों ने हस्ताक्षर किए हैं।

Comments


Upcoming News