महुआ मोइत्रा से पूछे अनैतिक सवाल', एथिक्स कमेटी की बैठक में जबरदस्त बवाल

Khoji NCR
2023-11-02 11:26:19

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने संसदीय समिति को बताया कि वकील जय अनंत देहाद्राई ने उनपर बदले की भावना से आरो

लगाए हैं क्योंकि उन्होंने उनके साथ अपने व्यक्तिगत संबंध तोड़ दिए हैं। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा आज Cash For Query मामले में संसद की आचार समिति के सामने पेश हुईं। सुबह के वक्त संसद पहुंची महुआ मोइत्रा दोपहर बाद अचानक बैठक बीच में छोड़ बाहर आ गईं। उन्होंने आचार समिति पर व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने के आरोप लगाए हैं। इस दौरान उनके साथ बीएसपी सांसद दानिश अली भी मौजूद थे। अनैतिक सवाल पूछने के आरोप समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विपक्षी सदस्यों और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के हंगामे के बावजूद संसद की आचार समिति ने विचार-विमर्श जारी रखा है। बैठक से वॉकआउट कर बाहर निकले कांग्रेस सांसद और पैनल के सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी कहा कि उन्हें आचार समिति के अध्यक्ष द्वारा टीएमसी सांसद से पूछे गए सवाल अशोभनीय और अनैतिक लगे। 'द्रौपदी का चीर हरण कर रहे हैं वहां' समाचार एजेंसी एएनआई ने महुआ मोइत्रा और बीएसपी सांसद दानिश अली का बैठक से वॉकआउट करते हुए एक वीडियो जारी किया है। जिसमें दानिश अली को ये कहते सुना जा सकता है कि आचार समिति के प्रमुख ने महुआ मोइत्रा से अशोभनीय और अनैतिक सवाल पूछे।

Comments


Upcoming News