डंकी का टीजर आते ही सालार को लेकर बढ़ी हलचल, सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए प्रभास के फैंस, क्लैश पर कही ये बात

Khoji NCR
2023-11-02 11:20:52

2023 का कुछ हफ्ते में खत्म होने वाला है। साल के अंत में बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। शाह रुख खान की डंकी और प्रभास की सालार क्रिसमस के मौके पर एक साथ रिलीज होने जा रही हैं। शाह रुख ख

न और उनकी फिल्म डंकी चर्चा में छाई हुई है। 2 नवंबर को उनकी फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर डंकी और SRK ट्रेंड कर रहे हैं, लेकिन इस सालार को लेकर भी हलचल देखने को मिल रही है। डंकी इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है। इसके साथ ही सालार भी थिएटर्स में दस्तक दे रही है यानी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा क्लैश होने वाला है। दोनों ही फिल्में तगड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं। डंकी और सालार फैंस में छिड़ी जंग शाह रुख खान की डंकी और प्रभास की सालार- सीज फायर दोनों 11 दिसंबर को रिलीज हो रही है। पहले उम्मीद थी कि शायद कोई एक फिल्म पीछे हट जाए और अपनी रिलीज डेट बदल दें, लेकिन अब ये उम्मीद भी खत्म हो गई है। सालार को लेकर बढ़ी हलचल शाह रुख खान की फिल्म डंकी का टीजर जैसे ही सामने आया। सालार के फैंस सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए और एक नया ट्रैंड शुरू कर दिया, जो साफ इशारा कर रहा है कि फिल्मों के बिजनेस पर चाहे कितना भी असर पड़े न डंकी पीछे हटेगी और ना ही सालार। एक्टिव हुए सालार के फैंस डंकी के टीजर रिलीज के बाद सालार को लेकर एक्स पर लगातार नए- नए ट्विट्स देखने को मिल रहे हैं। सालार के फैंस जश्न मना रहे हैं कि अब फिल्म को रिलीज होने में बस 50 दिन बाकी है। इसके अलावा डंकी और सालार को लेकर बराबर तुलना भी की जा रही है।

Comments


Upcoming News