बिजली कर्मचारी सडक़ों पर उतरे-जमकर किया सरकार विरोधी नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन

Khoji NCR
2021-01-05 11:01:19

सोहना,(उमेश गुप्ता): एचएसईबी वर्करज यूनियन पंजीकृत नंबर-292 से जुड़े बिजली यूनियन से जुड़े सोहना यूनिट के तमाम कर्मचारी मंगलवार को निगम में नई लागू की गई तबादला नीति के विरोध में सडक़ पर उतर आए और

जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर एचएसईबी वर्करज यूनियन पंजीकृत नंबर-292 से जुड़े बिजली यूनियन सोहना यूनिट प्रधान चौधरी उस्मान खान ने बिजलीनिगम के सोहना व तावडू सबडिवीजन कार्यालय प्रांगणों में किए गए सरकार विरोधी विरोध प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिजलीनिगम प्रबंधन और सरकार दोनों ही कर्मचारी विरोधी रवैया अपना रहे है। निगम में नई तबादला नीति लागू कर कर्मचारियों का मानसिक उत्पीडऩ करने से बाज नही आ रहे है। ऑनलाइन तबादलों के नाम पर हजारों से ज्यादा जेई, एलडीसी और यूडीसी के ऑनलाइन तबादले कर दिए गए है। जिससे निगम के कामकाज पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उन्होने कहा कि यदि निगम प्रबंधन नई लागू की गई तबादला नीति को तुरंत प्रभाव से वापिस ले। अन्यथा कर्मचारी चुप नही बैठेंगे। इस मौके पर बिजली कर्मचारियों ने सोहना व तावडू सबडिवीजन कार्यालयों पर लगातार कई घंटे जमकर सरकार विरोधी विरोध प्रदर्शन किया और साफ-सपाट लहजे में कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नही होगी, यूनियन हर्गिज चुप नही बैठेगी। बिजलीनिगम प्रबंधन के हालात दूसरे विभागों से अलग है। अगर निगम प्रबंधन ने ऑनलाइन तबादलों वाली लागू की गई नई नीतियों को वापिस नही लिया तो कर्मचारी सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे क्योकि कर्मचारियों के नए स्टेशनों पर तबादले किए जाने से हादसे बढ़ेंगे और कर्मचारियों की जान को ज्यादा जोखिम पैदा होगा। इस मौके पर सोहना यूनिट प्रधान चौधरी उस्मान खान, यूनियन के यूनिट सचिव राजेश कुमार, कर्मचारी नेता चौधरी आसकलीन, ईश्वर सिंह, आस मोहम्मद, रामजीलाल सिंह, ईश्वर सिंह, चौधरी दीनू, महमूद, प्रकाश चंद्र, सोहना सबयूनिट से जसवंत सिंह, इकबाल खान, युवा नेता रिसाल खान, फजरू, आरिफ, शहीद खान आदि विभिन्न कर्मचारी नेताओं ने मौजूदा भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार को घोर कर्मचारी विरोधी बताया और कहा कि यह सरकार बिजलीनिगम समेत तमाम विभागों में निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। जिसे कर्मचारी किसी भी कीमत पर हर्गिज बर्दाश्त नही करेंगे। आज किसानों को जो बिजली दस पैसे प्रति यूनिट मिल रही है, बिजलीनिगम का निजीकरण होने पर वही बिजली किसानों को आठ से दस रुपए प्रति यूनिट मिलेगी। किसानों व उपभोक्ताओं का और ज्यादा शोषण होगा। इस मौके पर एचएसईबी वर्करज यूनियन पंजीकृत नंबर-292 यूनियन के यूनिट प्रधान चौधरी उस्मान खान ने बिजलीनिगम प्रबंधन से मांग की है कि बिजलीनिगम में जितने भी खाली पद पड़े है, उन्हे तत्काल प्रभाव से भरा जाए। सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए क्योकि मौजूदा वक्त में काम का बोझ ज्यादा और कर्मचारियों की नफरी उंगली पर गिनने लायक है। बिजलीनिगम और सरकार उपभोक्ताओं को सुविधाओं के दावे कर रहे है लेकिन जब पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी ही मौजूद नही है तो उपभोक्ताओं को सुविधाएं कैसे मिलेगी, यह सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। यूनियन के नेता चौधरी उस्मान खान ने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि सरकार ने उनकी रखी गई मांगों को जल्द ना माना और जिन कर्मचारियों के ऑनलाइन तबादले किए गए है, उन्हे तत्काल प्रभाव से वापिस नही लिया गया तो उनकी यूनियन कर्मचारियों के हितों को सर्वोपरि रख आरपार की लड़ाई लडऩे में भी गुरेज नही करेगी। उन्होने निगम अधिकारियों को चेताते हुए साफ-सपाट लहजे में कहा कि एचएसईबी वर्करज यूनियन पूरी तरह कर्मचारियों के सम्मान और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है।

Comments


Upcoming News