68 वर्षीय भारतीय अमेरिकी जसमेर सिंह की मामूली बात पर पिटाई से चली गई थी जान, अब हमलावर पर लगा हेट क्राइम का आरोप

Khoji NCR
2023-11-02 11:12:55

अमेरिका के न्यूयॉर्क में पिछले महीने एक सिख व्यक्ति की मौत हो गई थी। न्यूयॉर्क शहर में 68 वर्षीय सिख व्यक्ति पर आरोपी गिल्बर्ट ऑगस्टिन ने हमला किया था। इस हमले में लगी चोट के कारण उनकी मौत हो गई

। भारतीय अमेरिकी जसमेर सिंह (68 वर्षीय) अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए भारत से अमेरिका आए थे। न्यूयॉर्क के क्वींस शहर के निवासी थे। 19 अक्टूबर को आरोपी गिल्बर्ट ऑगस्टिन ने उनपर हमला किया था। इस हमले में लगी चोट के कारण उनकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर ऑगस्टिन पर हेट क्राइम का आरोप लगा है। क्वींस काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा काट्ज़ के कार्यालय के अनुसार, क्वींस निवासी 30 वर्षीय गिल्बर्ट ऑगस्टिन 19 अक्टूबर को उस नगर में गाड़ी चला रहा था, जब जसमेर सिंह की गाड़ी उससे टकरा गई जिसके बाद यह दुर्घटना हुई। आरोपी ने मुक्का मारकर सिंह को किया था घायल सीएनएन के अनुसार, अभियोजकों ने एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि जब दोनों ड्राइवरों के बीच विवाद बढ़ गया, तो ऑगस्टिन ने कथित तौर पर पगड़ी पहने सिंह को बार-बार "पगड़ी मैन" कहा। अभियोजकों ने कहा कि इसके बाद, ऑगस्टिन ने अंततः सिंह के सिर और चेहरे पर तीन बार मुक्का मारा जिससे जसमेर सिंह नीचे गिर गए और उसका सिर फुटपाथ पर जा लगा।

Comments


Upcoming News