बीवीएन स्कूल में सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

Khoji NCR
2023-11-02 11:04:22

होडल, डोरीलाल गोला कस्बा हसनपुर के गांव खांबी में स्थित बीवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल के चेयरमै

न मोहन श्याम शर्मा ने किया जबकि अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल ललित कुमार ने की। प्रतियोगिता में स्कूल की पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में अब्बल आने वाले छात्र-छात्राओं को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। गांव खांबी में स्थित बीवीएम स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में पहली कक्षा से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं में हिस्सा लिया। खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल, बास्केटबाल बॉल, कबड्डी, रेस, हाई जंप, लंबी कूद, गोला फैल जैसी प्रतियोगिता कराई गई। इन खेलकूद प्रतियोगिताओं में स्कूल के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन मोहन श्याम शर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में होने वाली इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं से बच्चों में छुपी प्रतिभाए उभर कर सामने आती है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद जरूरी है। इस प्रकार की प्रतियोगिता से ही बच्चे आगे नेशनल प्रतियोगिताओ के लिए तैयार होते है और वह मैडल जीतकर अपने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल ललित कुमार ने बताया कि आगामी 8 नवंबर को स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन कर खेलकूद प्रतियोगिता में अब्बल आने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

Comments


Upcoming News