5 नवंबर को टोहाना में होने वाली रैली को लेकर सरपंच एसोसिएशन की बैठक संपन्न

Khoji NCR
2023-11-02 10:58:52

होडल, डोरीलाल गोला 5 नवंबर को हरियाणा के सरपंचों की सरकार की दबंगकारी नीतियों के खिलाफ टोहाना में होने वाली रैली को लेकर जिला सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक हसनपुर चौक के निकट ब्लॉक कार्या

लय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला है संगठन के प्रधान महेश मरोली ने की। इस मौके पर जिले के सभी गावों सरपंच व पंचायत सदस्य मौजूद थे। हसनपुर चौक के निकट ब्लॉक कार्यालय में आयोजित जिला सरपंच एसोसिएशन की बैठक में जिला प्रधान महेश मरोली ने बताया कि आगामी पांच नवंबर को टोहाना में हरियाणा के सभी सरपंचों की एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार ने सरपंचों उनका हक छीनकर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया है। उन्होंने कहा कि गांव के लोग गांव में होने वाले विकास कार्यों के लिए ही सरपंच के रूप में अपना प्रतिनिधि चुनते हैं और जब सरकार उन्हें कोई पावर नहीं देगी तो वह गांव का क्या विकास करवा पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां पूरी तरह से सरपंच विरोधी है और 5 नवंबर को होने वाली रैली में हरियाणा के सभी सरपंच एक आवाज में अपनी मांगों को सरकार से मनवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ सरपंचो के आंदोलन की शुरुआत टोहाना से ही हुई थी इसीलिए 5 नवंबर को टोहाना में सरपंचों का एक विशाल समूह सरकार के खिलाफ रैली करेगा। उन्होंने कहा की अगर सरकार ने सरपंचों की मांगों को नहीं माना तो सरपंच आगामी रूपरेखा तैयार कर सरकार के विरोध में गांव-गांव जाकर लोगो सरकार की गलत नीतियों के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि इस रैली के बाद ही सरपंच सरकार के विरोध में आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे। उन्होंने कहां की 5 नवंबर को टोहाना में होने वाली रैली में पलवल जिले से सैकड़ो गाड़ी रवाना होंगी। इस मौके पर सुशील कुमार पेगलतु, ब्लॉक प्रधान ललित तंवर, पप्पू सरपंच, तुहीराम, सतपाल, इरसाद, राजू फौजी के अलावा कई गांव के सरपंच व सदस्य मौजूद थे।

Comments


Upcoming News